
47वां विला दे सिट्जस : क्यूबा के डीलन बने विजेता भारत के कौस्तुव को पाँचवाँ स्थान
01/08/2023 -स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले केटलन सर्किट में होने वाले विला दे सिट्जस इंटरनेशनल टूर्नामेंट का बहुत महत्व है , यह टूर्नामेंट बार्सिलोना से लगे हुए बेहद खूबसूरत स्थान सिट्जस में आयोजित किया जाता है । सिटजस स्पेन के कैटेलोनिया क्षेत्र में एक तटीय शहर है, जो बार्सिलोना के दक्षिण-पश्चिम में है और अपने भूमध्यसागरीय समुद्र तटों के लिए जाना जाता है । इस वर्ष सिट्जस टूर्नामेंट नें अपना 47वां संस्करण पूरा किया , करीब 50 सालो से इस टूर्नामेंट का आयोजित होना अपने आप में इस टूर्नामेंट की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है । इस बार प्रतियोगिता का खिताब क्यूबा के ग्रांड मास्टर डीलन बरनायेस नें अपने नाम किया भारत से कौस्तुव और शुभयान कुंदु सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे । भारत के मध्य प्रदेश के स्टेट जूनियर चैम्पियन प्रखर बजाज नें भी शानदार खेल दिखाया । पढे यह लेख