CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

हरिकृष्णा नें जीता प्राग मास्टर्स 2022 का खिताब

18/06/2022 -

भारत के ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा एकदम सही समय पर लय में लौट आए है और लंबे समय बाद उन्होने कोई ख़िताबी जीत हासिल की है । प्राग मास्टर्स 2022 का खिताब हरिकृष्णा नें अपने नाम करते हुए ओलंपियाड के पहले एक शानदार जीत हासिल की है । इस जीत से हरिकृष्णा नें अपना खोया आत्मविश्वास तो हासिल किया है साथ ही वह पुनः विश्व के शीर्ष 25 खिलाड़ियों में शामिल हो गए है । अंतिम दो राउंड में हरिकृष्णा नें क्रमशः यूएई के सालेम सालेह और स्पेन के अंटोन डेविड को मात देते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वियतनाम के ले कुयांग लिम को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया । 2858 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए हरिकृष्णा ने अपनी रेटिंग 2720 अंको पर पहुंचा दी है । पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

फीडे कैंडीडेट R1 : नेपो-कारुआना नें जीत से खोला खाता

18/06/2022 -

फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट का जितना सभी शतरंज प्रेमियों को इंतजार था उतना ही इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन बोर्ड पर रोमांच नजर आया । पहला दिन उम्मीद से भी अधिक रोमांचक रहा और दो पूर्व कैंडीडेट चैम्पियन रहे रूस के यान नेपोमिन्सी और यूएसए के फबियानों कारुआना की जीत नें पहले ही दिन से प्रतियोगिता को रोचक समीकरण दे दिये है । सबसे बड़ा उलटफेर किया नेपोमिन्सी नें जिन्होने अंतिम समय में कैंडीडेट में शामिल हुए प्रतियोगिता के टॉप सीड चीन के डिंग लीरेन पर यादगार जीत हासिल की तो वहीं यूएसए के फबियानों कारुआना नें हमवतन हिकारु नाकामुरा को मात देते हुए बता दिया की इस बार वो फिर से ख़िताबी जीत के इरादे से आए है । पढे यह लेख  Photos: FIDE / Stev Bonhage 

फीडे कैंडीडेट्स 2022 : कौन जीतेगा खिताब ?

16/06/2022 -

विश्व शतरंज संघ नें 2022 फीडे कैंडीडेट्स के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और कल से नया विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर ढूँढने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । 8 खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रॉबिन के आधार पर कुल 14 राउंड होंगे ,मतलब हर खिलाड़ी आपस में बराबरी से दोनों रंगो से क्लासिकल मुक़ाबला खेलता नजर आएगा । जहां एक और करूआना और नेपोमिन्सी जैसे खिलाड़ी है जो एक बार इस प्रतियोगिता को जीत चुके है तो दूसरी और यान डूड़ा ,अलीरेजा फिरौजा ,डिंग लीरेन, रिचर्ड रापोर्ट पर भी दाव लगाने वाले कम नहीं है जबकि नाकामुरा और रद्जाबोव कभी भी बाजी पलट सकते है । वैसे भी जब से कार्लसन नें अपनी अगली विश्व चैंपियनशिप खेलने पर संशय जताया है इस प्रतियोगिता के पहले दो स्थान भी बेहद महत्वपूर्ण बन चुके है । पढे यह लेख 

प्राग मास्टर्स : हरिकृष्णा -विदित से जीत रही दूर

15/06/2022 -

प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर प्रवेश कर चुका है और 9 में से 3 राउंड ही खेले जाने बाकी है । पिछले दोनों राउंड में भारत के दोनों ग्रांड मास्टर पेंटाला हरीकृष्णा और विदित गुजराती जीत से दूर रहे । पेंटाला हरीकृष्णा जो प्रतियोगिता में अब तक दो जीत दर्ज कर चुके है फिलहाल लगातार दो ड्रॉ खेलकर 4 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर सरक गए है और पहले स्थान पर चल रहे लिम से आधा अंक पीछे है । अब हरि अगर बचे हुए तीन राउंड में जीत दर्ज करते है तो अभी भी खिताब जीत सकते है । वहीं टॉप सीड विदित के लिए पहले छह मैच में एक भी जीत ना आना चिंता का विषय जरूर है ,अब देखना होगा की क्या लगातार 5 ड्रॉ खेल चुके विदित बचे हुए तीन राउंड में कोई जीत दर्ज कर अपनी स्थिति में कोई सुधार करेंगे ? पढे यह लेख 

फीडे स्पीड चैस - वैशाली नें दी विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन बीबीसारा को मात,क्वाटर फाइनल में पहुंची

14/06/2022 -

जब से विश्व शतरंज संघ नें महिला खिलाड़ियों के लिए स्पीड चैस का आयोजन शुरू किया है तब से भारत की आर वैशाली इसमें बेहतरीन खेल दिखाते आई है और एक बार फिर उन्होने ऑनलाइन शतरंज मे अपनी महारत को साबित करते हुए इस वर्ष की फीडे महिला स्पीड चैस के प्ले ऑफ मुक़ाबले में मौजूदा विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन कजाखिस्तान की बीबीसारा अस्सौबाएवा को पराजित करते हुए क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बना ली है । वैशाली नें कुल 24 मुकाबलों में 13-11 से जीत हासिल की । रोचक बात यह है की चेस डॉट कॉम पर खेले जा रही इस चैंपियनशिप में अब सेमी फाइनल  जाने के लिए उनका सामना भारत की हरिका द्रोणावल्ली से हो सकता है जो आज प्ले ऑफ में पेरु की कोरी दे प्यासी से टक्कर लेंगी । पढे यह लेख 

प्राग मास्टर्स 2022 : भारत के हरीकृष्णा सयुंक्त बढ़त पर

13/06/2022 -

विश्व शतरंज ओलंपियाड के ठीक पहले भारतीय प्रमुख टीम के सभी खिलाड़ी इस समय क्लासिकल शतरंज में सक्रिय नजर आ रहे है और इसी क्रम में इस समय ग्रांड मास्टर विदित गुजराती , पेंटाला हरीकृष्णा और कृष्णन शशिकिरण प्राग शतरंज में खेल रहे है । विदित -हरीकृष्णा मास्टर्स में तो शशि चैलेंजर में खेल रहे है । अब तक खेले गए चार राउंड के बाद मास्टर्स में पेंटाला हरीकृष्णा नें 2 जीत और 2 ड्रॉ के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है जबकि हरीकृष्णा से पहला मैच हारने के बाद विदित नें लगातार तीन ड्रॉ खेलकर वापसी की कोशिश कर रहे है । 10 ग्रांड मास्टरों के बीच 9 राउंड के इस टूर्नामेंट में अभी 5 राउंड और खेले जाने बाकी है । पढे यह लेख 

कार्लसन नें रिकॉर्ड 5वीं बार जीता नॉर्वे शतरंज का खिताब

11/06/2022 -

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट के नाम से अपनी जगह बना चुके नॉर्वे शतरंज के दसवें संस्करण का समापन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के रिकॉर्ड पाँचवीं बार विजेता बनने के साथ हो गया । कार्लसन नें अंतिम राउंड में बुल्गारिया के पूर्व विश्व चैम्पियन वेसेलीन टोपालोव को टाईब्रेक में हराते हुए 16.5 अंको के साथ खिताब अपने नाम किया हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था की शायद ममेद्यारोव हमवतन रद्जाबोव को मात देकर विजेता बन जाएँगे पर ऐसा हुआ नहीं और वह सिर्फ मैच ड्रॉ कर सके और टाईब्रेक हारकर दूसरे स्थान पर रहे । भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें अंतिम राउंड में मेजबान देश के आर्यन तारी को टाईब्रेक में मात देकर ना सिर्फ तीसरा स्थान हासिल किया बल्कि एक बार फिर दिखाया की उनके अंदर बहुत शतरंज बाकी है , पढे यह लेख 

नॉर्वे शतरंज - आनंद ने अनीश से हिसाब किया बराबर

07/06/2022 -

भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के खिलाफ नीदरलैंड के अनीश गिरि नें कई मौको पर अपने आपको भाग्यशाली साबित करते हुए जीत हासिल की है पर कल नॉर्वे शतरंज के छठे राउंड में आनंद नें टाईब्रेक मुक़ाबले में अनीश को हराकर इस टूर्नामेंट में उनसे हिसाब बराबर कर लिया है ,इससे पहले ब्लिट्ज़ में आनंद अनीश से जीती बाजी हार गए थे ,खैर इस जीत के बाद भी आनंद अब टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर सरक गए है क्यूंकी विश्व चैम्पियन कार्लसन नें एक और सीधी जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता में एकल बढ़त हासिल कर ली है ,हालांकि पांचवें राउंड में कार्लसन की आनंद के हाथो हार की गूंज सारी दुनिया में रही ,पढे यह लेख 

नॉर्वे शतरंज - आनंद के साथ अब कार्लसन भी सयुंक्त बढ़त पर

04/06/2022 -

नॉर्वे में चल रहा प्रतिष्ठित नॉर्वे शतरंज का चौंथा राउंड शुक्रवार को खेला गया और इस राउंड में मौजूदा विश्व चैम्पियन मेजबान देश के मेगनस कार्लसन नें लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए  भारत के विश्वनाथन आनंद के साथ सयुंक्त बढ़त में स्थान बना लिया है । चौंथे राउंड में आनंद नें वेसली सो से क्लासिकल बाजी ड्रॉ खेली पर टाईब्रेक में वेसली नें बाजी मारी और नियानुसार वेसली को 1.5 तो आनंद को 1 अंक मिला पर बढ़त बनाए रखने के लिए इतना काफी था । अब एक दिन के विश्राम के बाद आनंद के सामने मेगनस कार्लसन होंगे जो नॉर्वे ब्लिट्ज़ में आनंद के हाथो मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेंगे तो आनंद कार्लसन को एक बार फिर मात देने की कोशिश करेंगे । पढे यह लेख  

नॉर्वे शतरंज - आनंद का जलवा कायम ,अब टोपालोव को हराया

02/06/2022 -

विश्वनाथन आनंद का खेल इस समय अपने पूरे शबाब पर है और इसका गवाह बन रहा है नॉर्वे शतरंज का क्लासिकल टूर्नामेंट जिसमें लगातार दूसरे दिन भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन का सिक्का चला और उन्होने अपने पूर्व विश्व चैंपियनशिप प्रतिद्वंदी बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव को पराजित करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की । आनंद नें इस खेल से समय को प्रबंधन और जीत की कोशिश दोनों के बेहतरीन उदाहरण सबके सामने रखे । लगातार दो जीत का असर उनकी विश्व रैंकिंग पर भी दिखा जहां लंबे समय बाद वह फिर से टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हो गए है । दूसरे दिन के बाकी सभी मुक़ाबले वैसे तो ड्रॉ हुए पर टाईब्रेक में वेसली सो ,अनीश गिरि ,रद्जाबोव और मकसीम जीत दर्ज करने में सफल रहे  पढे यह लेख 

एमवीएल को मात दे आनंद नें किया नॉर्वे चैस का आरंभ

01/06/2022 -

भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें नॉर्वे शतरंज क्लासिकल टूर्नामेंट में भी धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है और पहले ही राउंड में फ्रांस के वर्तमान विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन मकसीम वारचेर लागरेव को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त बना ली है । आनंद की यह जीत सफ़ेद मोहरो से आई और पूरे मुक़ाबले में आनंद नें शानदार संतुलन और पकड़ का परिचय देते हुए बाजी अपने नाम की । इस जीत से आनंद लंबे समय बाद अपनी विश्व रैंकिंग में सुधार करते हुए विश्व टॉप 10 पर दस्तक देते हुए 11वे स्थान पर पहुँच गए है।  पहले दिन वेसली सो भी जीत दर्ज करने में सफल रहे उन्होने पूर्व विश्व कप विजेता तैमूर रद्जाबोव को पराजित कर अपना खाता खोला । अगले राउंड में आनंद का सामना पूर्व प्रतिद्वंदी वेसलीन टोपालोव से होगा । पढे यह लेख 

नॉर्वे ब्लिट्ज़ :5 साल बाद आनंद नें दी कार्लसन को मात

31/05/2022 -

भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें नॉर्वे शतरंज के पारंपरिक ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट मे एक बार फिर दिखाया की वह शतरंज इस फटाफट फॉर्मेट में अभी भी किसी को भी मात दे सकते है । 10 खिलाड़ियों के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में आनंद नें 3 जीत और 4 ड्रॉ के साथ कुल 5 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरा स्थान हासिल किया और सबसे बड़ी जीत उन्होने प्रतियोगिता के टॉप सीड मौजूदा विश्व चैम्पियन मेजबान नॉर्वे के मेगनस कार्लसन को मात देते हुए दर्ज की । आनंद की कार्लसन पर यह जीत पाँच साल बाद आई है और आनंद नें उम्र के 53वे पड़ाव पर अपनी तेजी से सभी को फिर बता दिया की उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है ! पढे यह लेख 

चेसेबल मास्टर्स :डिंग नें जीता खिताब ,प्रग्गा नें जीता दिल

28/05/2022 -

चेसबल मास्टर्स के फाइनल को जीतकर विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के डिंग लीरेन भले ही विजेता बन गए हो पर दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों का दिल भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा नें जीत लिया । पहले दिन डिंग के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने वाले प्रग्गानंधा को आखिर में हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में जब लग रहा था की दूसरे दिन डिंग के लिए एक आसान जीत हो सकती है ,प्रग्गा नें कमाल की वापसी करते हुए डिंग को 2.5-1.5 से हराकर दूसरा दिन अपने नाम किया और उसके बाद टाईब्रेक ब्लिट्ज तक मैच को ले गए । हालांकि अंत में डिंग किसी तरह 1.5-0.5 से टाईब्रेक तो जीत गए और खिताब भी पर दुनिया के सामने प्रग्गा नें सबको प्रभावित कर दिया । पढे यह लेख 

सीसीटी के फाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय बने प्रग्गानंधा

26/05/2022 -

भारत के 16 वर्षीय प्रग्गानंधा इतिहास रचते हुए चैम्पियन चैस टूर के किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है , 16 खिलाड़ियों के बीच शुरू हुए चेसेबल मास्टर्स शतरंज में प्रग्गानंधा नें पहले राउंड रॉबिन चरण के बाद चौंथा स्थान हासिल किया था और इस दौरान उन्होने विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन , विदित गुजराती ,वान फॉरेस्ट जैसे खिलाड़ियो पर जीत हासिल की थी ,इसके बाद प्ले ऑफ में अब तक प्रग्गा नें क्वाटर फाइनल में चीन के वे यी ,सेमी फाइनल में नीदरलैंड के अनीश गिरि को मात देकर यह इतिहास रचा है । फिलहाल प्रग्गानंधा का मुक़ाबला फाइनल में चीन के डिंग लीरेन से चल रहा है ,वैसे आपको बता दे की इस दौरान प्रग्गा अपने स्कूल की कक्षा 11वीं के बोर्ड इम्तहान भी दे रहे है । पढे यह लेख 

सुपरबेट रैपिड & ब्लिट्ज़ : आनंद रहे उपविजेता ,डूड़ा विजेता

24/05/2022 -

चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ में भारत के पाँच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद ओवरऑल उपविजेता के स्थान पर रहे जबकि अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पोलैंड के यान डूड़ा नें विजेता का स्थान हासिल किया । रैपिड के विजेता बनने के बाद विश्वनाथन आनंद के लिए ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले चुनौतीपूर्ण रहे और कई जीती बाज़ियाँ अंतिम समय में उनके हाथ से निकल गयी ,बावजूद इसके उन्होने अंतिम चार राउंड में 2 ड्रॉ और 2 जीत से शानदार वापसी करते हुए लेवोन अरोनियन के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल किया । आपको बता दे की डूड़ा और आनंद दोनों को ग्रांड चैस टूर के इस मुक़ाबले के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गयी थी । पढे यह लेख 

Contact Us