वेसली सो बने चेसेबल मास्टर्स शतरंज के विजेता
09/08/2021 -यूएसए के ग्रांड मास्टर वेसली सो को विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की गैर मौजूदगी मे खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था और उन्होने इस आकलन को सही साबित करते हुए चैम्पियन चैस टूर के आठवे पड़ाव चेसेबल मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया , फाइनल मुक़ाबले को लगभग एकतरफा बनाते हुए पहले दिन जहां उन्होने वियतनाम के ले कुयांग लिम को 2.5-0.5 से पीछे छोड़ा तो दूसरे दिन 2-2 से बराबरी रखते हुए जीत हासिल कर ली । वेसली सो की इस जीत से एक टूर्नामेंट के बाकी रहते हुए भी टूर फाइनल मे कार्लसन और उनका मुक़ाबला लगभग तय माना जा रहा है । तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव नें पिछले फाइनल मे अरोनियन से मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए जीत हासिल की । पढे यह लेख

