देखे जादूगर मिखाइल ताल का कमाल !
28/02/2021 -आठवे विश्व शतरंज चैम्पियन मिखाइल ताल को आज भी कई मौजूदा दिग्गज खिलाड़ियों से ज्यादा लोकप्रियता हासिल है और उनके हर मुक़ाबले हमें कुछ खास सिखाते है , उन्हे आक्रमण का राजा तो कहा ही जाता रहा है उनके लिए शतरंज के जादूगर सरीखे शब्द भी इस्तेमाल किए जाते रहे ,जाहिर है ऐसे मे उनके खेले कई मुक़ाबले आज के युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन नजीर है । तो हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मिखाइल ताल के खेल से कुछ खास बातों को ध्यान मे रखकर एक विडियो सीरीज शुरू की गयी है जिसमें हम उनके खेल से कई बारीक बाते सीखने की कोशिश कर रहे है । देखे यह विडियो सीरीज और पढे यह लेख

