ग्रीसचुक नें जीता फीडे ग्रां प्री खिताब ,पहुंचे कैंडीडेट
18/11/2019 -तो आखिरकार अनुभव युवा जोश पर भारी पड़ा और हॅम्बर्ग (जर्मनी ) में रूस के दिग्गज 36 वर्षीय खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें 21 वर्षीय पोलैंड के युवा खिलाड़ी जान डूड़ा को टाईब्रेक मुक़ाबले में 3.5-2.5 से पराजित करते हुए ना सिर्फ फीडे ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया बल्कि साथ ही अब उन्होने फीडे कैंडीडेट में भी अपना स्थान सुनिश्चित का लिया है । अब यह भी साफ हो गया है की फीडे कैंडीडेट में दो खिलाड़ी रूस के होंगे क्यूंकी यह भी साफ है की वाइल्ड कार्ड एंट्री के नियमों के अनुसार कोई रूस का खिलाड़ी ही अब आठवे स्थान पर होगा । खैर बात करे फ़ाइनल टाईब्रेक की तो ग्रीसचुक नें पहला टाईब्रेक हारने के बाद जिस तरह से वापसी की वह वाकई उनके स्तर को दिखाता है । पहला ही रैपिड टाईब्रेक हारकर खिताब गवाने की स्थिति में आ गए ग्रीसचुक नें जान डूड़ा को लगातार 2 मुक़ाबले हराए और अंतिम पूरी तरह से जीता मुक़ाबला ड्रॉ खेलकर खिताब पाने नाम किया । पढे यह लेख

