विश्व स्कूल 2016 - दो स्वर्ण समेत भारत दूसरे स्थान पर
भारत के तिरंगे को विश्व पटल पर सम्मानित होते हुए कभी ना भूल पाने वाले लम्हे के बीच विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा का भव्य समापन सोच्चि रूस में सम्पन्न हुआ ।छोटे छोटे नन्हें बच्चे अपने अपने देशो की खास पहनावे और झंडे के साथ शांति और प्रेम का रंग बिखरते नजर आए यह ऐसा लम्हा था जो शायद वहाँ मौजूद हर किसी के लिए अविस्मरणीय बन गया । विश्व स्कूल शतरंज विजेताओ सहित टीम स्पर्धा में भारत की जीत नें भारत के लिए यह प्रतियोगिता सफल बना दी । हर्षिनी और ध्याना के रूप में भारत को दो नए विश्व स्कूल शतरंज चैम्पियन मिले । भारत के कई नन्हें सितारे पदक से चूके भी पर सभी नें शानदार खेल दिखाया । उज्बेकिस्तान जिसने अपनी मुख्य टीम इस स्पर्धा में उतारी विजेता बन के उभरा और सभी को एक संदेश दे गया । रूस के खिलाड़ियों का दबदबा हर वर्ग में नजर आया , भारत के नजरिए से अगर विश्व स्कूल स्पर्धा पर विशेष ध्यान दिया जाए तो हमें और पदक जीतने संभावना बना सकते है और पहले स्थान पर तिरंगा लहरा सकते है । देर से लेख के लिए क्षमा करेंगे पढे यह लेख ..
सोच्ची रूस में पिछले 10 दिनो से चल रहे विश्व स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में भारत नें अंततः अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण समेत टीम चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया । । भारत के लिहाज से 18 सदस्यीय दल नें अच्छा प्रदर्शन किया कई नए खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग लाने में भी सफल रहे । पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम में सबसे पहले इंस्तांबुल टर्की में हुए आतंकवादी हमले के लिए मारे गए लोगो के प्रति श्रद्धांजलि दी गयी । और पिछले 10 दिनो से 30 देशो के प्यारे बच्चो के अनगिनत संस्कृति के मिलन के साथ मित्रता के नए खिलते फूलो और मन में अनगिनत यादों के बीच भारतीय दल सोच्ची से भारत के लिए रवाना हो गया है
अच्छी खबर टीम के नाते आई जब भारत टीम स्पर्धा में कजाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रही जबकि रूस नें तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। और भारत का तिरंगा फिर लहराया ।
भारत की मुख्य स्कूल टीम( ए )जिसमें पाँच खिलाड़ियों के बनाए गए अंको को जोड़ा गया उसमें अंडर 15 वर्ग में वेल्ल्माल स्कूल चेन्नई की हर्षिनी नें 7.5 अंक ,निर्माण स्कूल अहमदाबाद की ध्याना नें अंडर 11 बालिका वर्ग में 7.5 अंक ,काथेड्रल अँड जॉन केनोन स्कूल मुंबई के ऋषभ शाह नें अंडर 13 बालक वर्ग में 6 अंक , वेल्ल्माल स्कूल चेन्नई की सविता श्री नें अंडर 9 बालिका वर्ग में 6 अंक और कप्तान सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी मध्य प्रदेश आयुष पटनायक नें 5 अंक जुटाये और
भारत ए इस प्रकार कुल 32 अंक के साथ भारत रूस 31 अंक को पीछे छोड़ने में कामयाब रहा ,उज्बेकिस्तान 36.5 अंको के साथ अव्वल रहा
पदक विजेता या अपने अपने देशो के दूत !!
विश्व स्कूल के दौरान हुए ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के विजेताओं को भी पुरुष्कार दिये गए
अंतिम दो चक्रो में भारत से कुश भगत ,सविता श्री ,ऋषभ शाह ,आयुष पटनायक ,सौर्य जैन पदक के नजदीक आके भी जीते तो नहीं पर शीर्ष 10 में अधिकतर जगह बनाने में कामयाब रहे
आपका दोस्त
निकलेश जैन