chessbase india logo

दिल्ली इंटरनेशनल : सातवाँ राउंड सात चालों में हारे रहमान

by Niklesh Jain - 14/01/2019

सात राउंड के बाद दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट अब भी पूरी तरह से खुला हुआ है मतलब कौन सा खिलाड़ी खिताब जीतेगा यह कहना मुश्किल है । भारत की ओर से उम्मीद टिकी हुई है ग्रांडमास्टर देबाशीष दास और दीप्तयान घोष पर जो फिलहाल तीन अन्य खिलाड़ियों ईरान के मोसौद मोसेदगापोर ,वियतनाम के मिन्ह ट्रान और बेलारूस के ग्रांडमास्टर स्टुपक किरिल के साथ 6 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । खैर इन सबके बीच सातवाँ राउंड चर्चा में रहा जब बांग्लादेश के दिग्गज ग्रांडमास्टर जियौर रहमान मात्र सात चालों में खेल में हार स्वीकार करने को मजबूर हो गए , तो क्या हुआ था इस मैच में जाने इस लेख में साथ ही जाने क्या बन गया है विश्व रिकार्ड फीडे के किसी भी ओपन मैच में सर्वाधिक खिलाड़ियों के खेलने का । पढे यह लेख 

दिल्ली ( निकलेश जैन ) इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे 17वे दिल्ली ग्रांडमास्टर शतरंज स्पर्धा में आज खेले गए राउंड 7 के मुक़ाबले के बाद 5 खिलाड़ी 6 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर आ गए है । आज तक सबसे आगे चल रहे भारत के देबाशीष दास और ईरान के  मोसौद मोसेदगापोर नें आज अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर तीन और लोगो को सयुंक्त बढ़त में आने का मौका दे दिया । अब इनके अलावा भारत के दीप्तयान घोष ,वियतनाम के मिन्ह ट्रान और बेलारूस के  ग्रांडमास्टर स्टुपक किरिल भी अब सयुंक्त बढ़त में आ गए है । और अब यह साफ है की जबकि सिर्फ तीन राउंड बाकी है प्रतियोगिता अभी भी पूरी तरह से खुली हुई है । देखना होगा की कौन खिताब की दौड़ में आगे जाएगा। 

आज पहले बोर्ड पर भारत के देबाशीष और तजाकिस्तान के पूर्व विजेता ओमानतोव फारुख नें ड्रॉ खेला

तो दूसरे बोर्ड पर ईरान के  मोसौद मोसेदगापोर और रूस के इयान पोपोव के बीच बाजी अनिर्णीत रही ।

तीसरे बोर्ड पर वियतनाम के ट्रान मिन्ह नें बेलारूस के अलेक्सेज़ आलेक्सन्द्रोव को हराकर शीर्ष में जगह बनाई

जब जियौर हार गए सात चाल में 

खेल की 5 वी चाल में जियौर नें c4 चाल खेली जो शायद उनसे बिना किसी सोच के बोर्ड पर चल गयी 

परिणामस्वरूप यह तय हो गया की उन्हे एक मोहरा देना ही  होगा 

सबके बीच ज्यादा चर्चा में रहा सातवें टेबल पर खेला गया मुक़ाबला जो की बांग्लादेश के दिग्गज ग्रांडमास्टर जियौर रहमान और

भारत के दीप्तयान घोष के बीच खेला गया जहां पर मात्र खेल की सातवी चाल में उन्हे प्यादे की गलत चाल का खामियाजा अपने ऊंट को देकर चुकाना पड़ा और उन्होने हार स्वीकार कर ली । 

महिला खिलाड़ियों पर एक नजर 

महिला खिलाड़ियों में उजेब्किस्तान की सर्विनोज कुर्बोंबोएवा ,भारत की स्वाति घाटे और अर्पिता मुखर्जी , हंगरी की वरगा क्लारा ,फ्रांस की सफरनस्का अंडा ,और भारत की एम महालक्ष्मी 4.5 अंको पर है । 

भारत की प्रमुख उम्मीद पद्मिनी राऊत खराब लय से जूझ रही है और फिलहाल 3.5 अंको पर है 
देखे कैसे अतुल दहाले नें पद्मिनी राऊत पर जीत दर्ज की 

इस बीच वर्ग बी के समापन ( जल्द ही एक लेख आप पढ़ेंगे बर्ग बी पर ) के बाद वर्ग सी में तकरीबन 1500 खिलाड़ियों की प्रतिभागिता नें एक नया रिकार्ड कायम कर दिया , Photo - David Llada 

राउंड 7 का हिन्दी विश्लेषण चेसबेस इंडिया हिन्दी यूट्यूब चैनल पर चल रही है - photo - David Llada

Pairings/Results

Round 8 on 2019/01/14 at 10:00 hrs

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
113
GMGhosh Diptayan254466GMDebashis Das2538
17
219
GMMosadeghpour Masoud251766GMTran Tuan Minh2541
16
315
GMStupak Kirill25426IMErigaisi Arjun2548
12
41
GMAmonatov Farrukh2621IMGukesh D2497
22
53
GMPantsulaia Levan2597IMHarsha Bharathakoti2481
26
621
GMMovsziszian Karen2514GMPopov Ivan2588
6
77
GMPaichadze Luka2583IMVignesh N R2461
29
89
GMGupta Abhijeet2581IMDas Sayantan2451
32
910
GMNarayanan.S.L2575IMGirish A. Koushik2411
41
1024
IMVisakh N R2486GMDeepan Chakkravarthy J.2543
14
1137
GMDzhumaev Marat2437GMGhaem Maghami Ehsan2533
18
125
GMRozum Ivan25895IMSharma Dinesh K.2303
67
1348
CMRohith Krishna S238255GMAleksandrov Aleksej2582
8
1423
GMSwapnil S. Dhopade248755IMGusain Himal2371
51
1525
IMGajek Radoslaw248155IMSaravana Krishnan P.2346
56
1660
FMShailesh Dravid233455GMRahman Ziaur2470
27
1763
Pranav V231855GMDeviatkin Andrei2461
28
1865
IMKathmale Sameer231255IMKarthikeyan P.2457
30
1966
IMAmeir Moheb230955IMShyaamnikhil P2446
34
2068
Neelash Saha230055IMMohammad Nubairshah Shaikh2437
38