chessbase india logo

भारत की कोनेरु हम्पी बनी विश्व महिला रैपिड चैम्पियन

by Niklesh Jain - 29/12/2024

न्यूयॉर्क में भारत को शतरंज में एक और बड़ी उपलब्धि मिली है , भारत की महानतम महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें अपने खेल जीवन में दूसरी बार विश्व रैपिड का खिताब अपने नाम करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है । इससे पहले 2019 में भी उन्होने विश्व महिला रैपिड शतरंज चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया था । हम्पी नें  11 वें और अंतिम राउंड में इन्डोनेशिया की करिश्मा इरेने सुकन्या को एक बेहद करीबी मुक़ाबले में पराजित करते हुए 8.5 अंक बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया । 8 अंको पर सात खिलाड़ी दूसरे स्थान के लिए टाई की स्थिति में थे पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर चीन की ज़ू वेंजून नें रजत पदक और रूस की लागनों काटेरयना नें कांस्य पदक हासिल किया । 8 अंको पर भारत की हरिका द्रोणावल्ली पांचवें स्थान पर रही । हम्पी को पुरूस्कार के तौर पर 60 हजार डॉलर मिले जबकि हरिका नें 18 हजार डॉलर का पुरुस्कार अपने नाम किया । पढे यह लेख  Photo :Fide / Lennart Ootes/ Michal Walusza / Maria Emelianova

भारत की कोनेरु हम्पी बनी विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन 

न्यूयॉर्क ( निकलेश जैन ) भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें एक बार फिर देश को गर्व करने का मौका दिया है , हम्पी नें न्यूयॉर्क के वाल स्ट्रीट में सम्पन्न हुई विश्व रैपिड महिला शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतते हुए विश्व रैपिड विश्व विजेता बनने का कारनामा एक बार फिर से कर दिखाया है , पाँच साल पहले 2019 में भी कोनेरु हम्पी नें यह खिताब हासिल किया था । आखिरी राउंड के ठीक पहले हम्पी समेत कुल 7 खिलाड़ी 7.5 अंको पर खेल रहे थे जिसमें भारत को हरिका द्रोणावल्ली भी शामिल थी पर आखिरी राउंड में सिर्फ हम्पी ही जीत दर्ज करने में सफल रही जबकि बाकी सभी मुक़ाबले बेनतीजा रहे ।

हम्पी के सामने काले मोहरो से इन्डोनेशिया की करिश्मा इरेने सुकंदर थी , इटेलिअन ओपनिंग में उनका खेल लगभग ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था पर हम्पी एक अतिरिक्त प्यादा होने के चलते दबाव बनाने की कोशिश कर रही थी और खेल की 48वीं चाल में करिश्मा अपने राजा की गलत चाल चल गयी और हम्पी नें इसका फायदा उठाते हुए 67 चालों में खेल अपने नाम कर लिया ।

अन्य मुकाबलों में भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें चीन की तान ज़्होंगाई से , रूस की लागनों काटेरयना नें उज़्क्बेक्सितान की अफरुजा खंदमोवा से और जून वेंजून नें कजक्सितान की बिबिसारा असुबाएवा से बाजी ड्रॉ खेली ।

बेहतर टाईब्रेक के कारण वर्तमान विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन और टॉप सीड चीन की ज़ू वेंजून नें रजत पदक और रूस की लागनों काटेरयना नें कांस्य पदक अपने नाम किया । 


रूस के 18 वर्षीय मुरजिन वोलोदर बने विश्व रैपिड चैम्पियन , भारत के अर्जुन रहे पांचवें स्थान पर 

न्यूयॉर्क रूस के 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी अंतिम समय तक हार ना मानने के अपने बेहतरीन प्रयास के चलते शतरंज इतिहास के दूसरे सबसे युवा विश्व रैपिड चैम्पियन बन गए है ।

13 राउंड के इस मुक़ाबले मे 12वें राउंड में मुरजिन भारत के प्रज्ञानन्दा के खिलाफ हार के बेहद करीब थे पर अंतिम समय में प्रज्ञानन्दा न्ने एक भारी भूल कर दी और मुरजिन हारी हुई बाजी जीत गए और इसके साथ ही वह 9.5 अंको के साथ के साथ खिताब के करीब पहुँच गए और अंतिम राउंड में उन्होने अर्मेनिया के केरेन गिरगोरयन के साथ ड्रॉ खेलते हुए अपना पहला विश्व खिताब और स्वर्ण पदक हासिल कर लिया ।

विश्व रैपिड के पुरुष वर्ग के तीनों मेडल रूस नें अपने नाम किए , अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें यूएसए के दोमिंगेज पेरेज से ड्रॉ खेलते हुए 9.5 अंको के साथ रजत पदक तो यान नेपोमनिशि नें यूएसए के सविएन सेमुएल को पराजित करते हुए 9.5 अंको के साथ कांस्य पदक हासिल किया ।

भारत के अर्जुन एरिगैसी को अंतिम राउंड में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को मात देनी थी पर उनकी बाजी ड्रॉ रही और अर्जुन 9 अंक ही बना सके और दोमिंगेज पेरेज के बाद पांचवें स्थान पर रहे अर्जुन को 36000 डॉलर पुरूस्कार के तौर पर मिले । हालांकि अर्जुन की 12वें राउंड में अब्दुसत्तारोव पर जीत बेहद शानदार रही । 


ओपन वर्ग फाइनल रैंकिंग विश्व रैपिड (शीर्ष 20 )

Final Ranking after 13 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 Rp
159
GMMurzin, VolodarFID258810100,510726952881
220
GMGrischuk, AlexanderFID26759,596,510125882749
35
GMNepomniachtchi, IanFID27589,59196,525912753
414
GMDominguez Perez, LeinierUSA26999101,510826192747
516
GMErigaisi, ArjunIND2694997,5101,526442773
624
GMSindarov, JavokhirUZB2655992,59826052720
77
GMFirouzja, AlirezaFRA27569929726062738
819
GMDubov, DaniilFID267799296,525972728
941
GMGrigoryan, Karen H.ARM2622988,593,525042629
1045
GMSevian, SamuelUSA26148,599,5104,526752760
1118
GMGiri, AnishNED26788,596,5100,526362733
12113
GMMuradli, MahammadAZE24648,5949926552761
1315
GMYu, YangyiCHN26988,593,599,526022704
1413
GMMamedyarov, ShakhriyarAZE27118,5939925942697
152
GMCaruana, FabianoUSA27668,5919525912693
1629
GMRobson, RayUSA26458,5919525802679
1717
GMPraggnanandhaa, RIND26888,58893,525582661
1830
GMBortnyk, OlexandrUKR26428,586,590,525312631
194
GMWei, YiCHN27608,5869125642666
2043
GMNiemann, Hans MokeUSA26188,583,58825462640

रैंकिंग विश्व रैपिड (शीर्ष 20 ) फाइनल महिला वर्ग

inal Ranking after 11 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtgIPts. TB1  TB2  TB3 
110
GMKoneru, HumpyIND24318,563672344
21
GMJu, WenjunCHN253687580,52414
38
GMLagno, KaterynaFID2433872772381
43
GMTan, ZhongyiCHN2502867722372
512
GMDronavalli, HarikaIND241686569,52373
64
GMKosteniuk, AlexandraSUI2486864,568,52354
783
WIMKhamdamova, AfruzaUZB2188864682410
86
IMAssaubayeva, BibisaraKAZ24447,569732328
930
IMSukandar, Irine KharismaINA23547,567,571,52381
1023
IMTsolakidou, StavroulaGRE23817,561,565,52315
1170
IMCori T., DeysiPER22437,56161,52347
1211
GMMuzychuk, MariyaUKR24227,558,5622313
1335
WGMMunkhzul, TurmunkhMGL2333768,5722340
1415
GMPaehtz, ElisabethGER2406767,571,52319
1543
IMWagner, DinaraGER2307763,567,52362
1626
IMKamalidenova, MeruertKAZ2368762672287
1714
GMMuzychuk, AnnaUKR2408761,565,52324
185
GMZhu, JinerCHN244976165,52304
199
GMZhao, XueCHN2433757,561,52317
2016
WGMHuang, QianCHN239975760,52270

 

 

 

 

 


Contact Us