chessbase india logo

फीडे कैंडीडेट R4&5 - नेपोमनियाची नें बनाई बढ़त

by Niklesh Jain - 22/03/2020

फीडे कैंडीडेट शतरंज जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे खिलाड़ी अब बेहद सम्हल कर खेल रहे है और ऐसे मे किसी भी एक लिए पूरा एक अंक बड़ा कारण बन सकता है उसके विजेता बनने की दौड़ मे । फिलहाल राउंड 5 के बाद रूस के इयान नेपोमनियाची 5 मैच में से 3.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है । विश्राम के बाद हुए आठ मैच में से सिर्फ एक जीत दर्ज हुई है और वह भी नेपोमनियाची के ही खाते में आई है उन्होने राउंड 5 में चीन के वांग हाओ को पराजित करते हुए प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की इससे पहले शुरुआती राउंड में ही उन्होने अनीश गिरि को मात दी थी । फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव 3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है जबकि करूआना और डिंग लीरेन को अभी भी अपनी बेहतर लय की तलाश है । 

राउंड 4 पर एक नजर 

एकातेरिनबुर्ग ,रूस में चल रही फीडे कैंडीडेट शतरंज में एक दिन के विश्राम के बाद हुए राउंड 4 के मुक़ाबले में चारों मुक़ाबले बराबरी पर छूटे और अंक तालिका की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ ।

पहले बोर्ड पर अमेरिका के फबियानों करूआना सफ़ेद मोहरो से रूस के इयान नेपोमनियाची का सामना किया । गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच ऊंट के एंडगेम में मुक़ाबला ड्रॉ रहा । 

दूसरे बोर्ड पर रूस के अलेक्सींकों किरिल नें चीन के वांग हाउ को काले मोहरो से ओपन केटलन में 41 चालों में ड्रॉ खेला ।

तीसरे बोर्ड पर पिछले राउंड के विजेता चीन के डिंग लीरेन का सामना था नीदरलैंड के अनीश गिरि से और एक बार फिर डिंग काफी ज़ोर लगाते नजर आए पर बोगो इंडियन ओपनिग में अनीश नें उन्हे 42 चालों में ड्रॉ पर रोक लिया ।

चौंथे बोर्ड पर फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक के बीच राय लोपेज ओपनिंग में 53 चालों में सिर्फ जब राजा बोर्ड पर रह गया मुक़ाबला ड्रॉ रहा । 


राउंड 5 

राउंड 4 के शांतिपूर्ण निकलने के बाद राउंड 5 में भी तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे पर एकमात्र परिणाम लेकर आए रूस के इयान नेपोमनियाची जिन्होंने चीन के हाउ वांग को पराजित करते हुए ना सिर्फ प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की बल्कि साथ ही साथ एकल बढ़त भी हासिल कर ली 

पेट्रोफ डिफेंस में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए 13 वीं चाल में नेपोमनियाची नें h4 क नयी चाल चलकर वांग को चौंकाने की कोशिश की ,वैसे तो वांग नें लगातार सही चाले चलते हुए मैच को ड्रॉ की तरफ मोड दिया था पर खेल के अंत में उनकी एक गलत चाल के बाद वही h प्यादा उनकी हार का कारण बना 

देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस मैच का विश्लेषण 

वही एक बार फिर अनीश गिरि फबियानों के खिलाफ बेहद मजबूत स्थिति के बाद भी आधा अंक ही बना सके 

तो डिंग लीरेन भी अब दो हार के बाद एक जीत और दो ड्रॉ के साथ धीरे धीरे वापसी की कोशिश कर रहे है आज उन्होने अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेला । 

मेक्सिम लाग्रेव अलेक्सींकों  किरिल से पार नहीं पा सके और उन्हे आधा अंक बांटना पड़ा साथ ही अपनी बढ़त गवाना पड़ी और अब वह दूसरे स्थान पर चल रहे है जबकि किरिल के लिए यह टूर्नामेंट उनकी 2700 क्लब में वापसी करने के करीब पहुँच गया है 

राउंड 4 और 5 के परिणाम 

अंक तालिका 

देखे अब तक के सभी मुक़ाबले 

 


Related news:
इयान नेपोंनियची बने मेगनस कार्लसन के चैलेंजर !

@ 26/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R12 - अनीश नें फबियानों को दी मात

@ 25/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R 11 - क्या अनीश गिरि रंचेंगे इतिहास ?

@ 24/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R 10 - नेपोंनियची की मजबूत बढ़त

@ 22/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R9 - अनीश गिरि नें भी दिखाया दम

@ 21/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R8 - करूआना जीते: समीकरण बदले

@ 20/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
अभी नहीं होगा फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट

@ 20/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
फिर शुरू होगा फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट 2020 !

@ 09/09/2020 by Niklesh Jain (hi)
"हम खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कर रहे हैं"- फीडे प्रेसिडेंट आर्कादी द्वारकोविच

@ 27/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R7 - मेक्सिम की जीत से बढ़ा रोमांच पर कोरना के चलते टूर्नामेंट रोका गया

@ 26/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R6 - नेपोमनियाची नें तोड़ी चीन की दीवार

@ 23/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
Out-Preparing the Candidates with Fat Fritz Part 1

@ 21/03/2020 by Tanmay Srinath (en)
कैंडीडेट R3: दो हार के बाद डिंग लीरेन का पलटवार

@ 20/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
कैंडीडेट R2: फबियानों और मेक्सीम की पहली जीत

@ 19/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
कैंडीडेट R1: इयान और वांग की जीत जीत से शुरुआत

@ 18/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट 2020 का हुआ शुभारंभ:देखे LIVE

@ 17/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट - 1950 से 2020 तक का सफर

@ 15/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
कैंडीडेट 2020 - कोरोनो के साये में कौन बनेगा विजेता ?

@ 14/03/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us