chessbase india logo

अर्मेनिया के सहकयान समवेल बने गोवा इंटरनेशनल के विजेता

by Niklesh Jain - 30/06/2019

भारत के ग्रीष्मकालीन इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट की आखिरी कड़ी गोवा इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का भव्य समापन गोवा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में गोवा के मुख्यमंत्री माननीय प्रमोद सावंत की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।साथ ही साथ अखिल भारतीय शतरंज के भी अधिकतर पदाधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करने वहां पहुंचे । गोवा इंटरनेशनल नें अपने दूसरे संस्करण में ही कई मायनों में भारत के सबसे बेहतरीन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट होने का तमगा हासिल कर लिया  । कारण साफ़ है की ग्रैंडमास्टरों की अधिकतम प्रतिभागिता , उन्हें दी जाने वाली सुविधाए और बेहतरीन आयोजन स्थल नें खिलाडियों को अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया ।इस बीच अर्मेनिया के सहकयान समवेल नें ख़िताब अपने नाम किया । नुबेरशाह शीर्ष भारतीय खिलाडी रहे तो डी गुकेश , देबाशीष दास और अनुज श्रीवात्री शीर्ष 15 में शामिल भारतीय खिलाडी रहे . चेसबेस इंडिया नें प्रतियोगिता के दौरान अप्पको हर खबर से परिचित कराया पढ़े यह लेख .

गोवा में सम्पन्न हुए गोवा इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अर्मेनिया के ग्रांड मास्टर सहकयान समवेल नें तीन खिलाड़ियों के बीच टाई होने के बाद बेहतर टाईब्रेक के आधार पर अपने नाम कर लिया ।प्रतियोगिता के दौरान अधिकतर समय समवेल दुसरे स्थान पर रहे पर अंतिम राउंड के बाद उनके टाईब्रेक के बेहतरीन होने का परिणाम उनके विजेता बनने के तौर पर सामने आया .

पिछले दो वर्षो से भारतीय इन्टरनेशनल टूर्नामेंट खेल रहे सहकयान समवेल के लिए भारत में यह अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी रही

अंतिम राउंड में उनकी जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर जोजुया दावित पर जीत जोरदार रही और वह 8 अंको पर पहुँच गए

जबकि उनके हमवतन और शुरुआत से ही बढ़त पर चल रहे पेट्रोसियन मेनुएल भी अपना मुक़ाबला जॉर्जिया के लूका पाइचादा से ड्रॉ खेलते हुए 8 अंको पर आ गए । पेट्रोसियन नें पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन शतरंज खेली और अगर वह विजेता बनते तो इसमें किसी को कोई आश्चर्य नहीं होता पर अंतिम राउंड में ड्रा नें उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया .

पिछले बर्ष के विजेता खिलाड़ी ईरान के इदानी पौया नें टॉप सीड और खिताब के प्रबल दावेदार वेनुएजेला के एडुयार्डो इतुरिजागा को मात देते हुए 8 अंक बना लिया और इस प्रकार तीनों के बीच टाई हो गया ऐसे में टाईब्रेक के आधार पर सहकयान समवेल पहले ,पेट्रोसियन मेनुएल दूसरे तो इदानी पौया तीसरे स्थान पर रहे ।

टॉप सीड वेनेजुएला के इतुरिजागा एडूआर्ड़ो के लिए गोवा में अंतिम राउंड जीतकर विजेता बनने का मौका था पर ड्रा होते मैच में उनसे एक भारी गलती हुई और पिछले वर्ष के विजेता इदानी इस जीत से सहारे तीसरे स्थान पर आने में कामयाब रहे 

चौंथे से लेकर ग्यारहवे स्थान तक सभी खिलाड़ी 7.5 अंको पर रहे जिनमें टाईब्रेक के आधार पर खिलाडियों को स्थान हासिल हुआ 

भारत के नुबेर शाह भारत की और से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी रहे और अंतिम चार राउंड में लगातार चार जीत नें उनके टूर्नामेंट को बेहद सफल बना दिया इस जीत के साथ नुबेर 2449 रेटिंग पर पहुँच गए है

देखे क्या कहा नुबैर नें मैच के बाद - हिंदी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से

डी गुकेश भी शीर्ष दस में स्थान बनाने में कामयाब रहे और प्रतियोगिता में दो हार के बाद भी उन्होंने सात जीत और एक ड्रा के साथ वापसी करते हुए यह स्थान हासिल किया . इससे यह भी पता चलता है की गुकेश मानसिक तौर पर कितने मजबूत खिलाडी है

देबाशीश दास ग्यारहवे स्थान पर रहे और उनके लिए अंततः उनके टी शर्ट पर लिखा वाक्य " अपना टाइम आएगा " सच साबित हुआ

मध्य प्रदेश के उभरते होनहार खिलाडी अनुज श्रीवात्री नें गोवा में अपना शानदार प्रदर्शन बरक़रार रखते हुए उसे और बेहतर किया ।अनुज नें अपना दूसरा इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल करते हुए अपनी लाइव रेटिंग 2373 अंक पहुंचा दी और अब उन्हें एक इंटरनेशनल मास्टर नार्म और 27 रेटिंग अंक की आवश्यकता है इंटरनेशनल मास्टर बनने के लिए

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में अनुज श्रीवात्रि 14वे ,अभिजीत कुंटे 17वे ,शार्दूल गागरे 18वे ,भारत सुब्रमण्यम 19वेस्थान पर रहे । अगले वर्ष से प्रतियोगिता होगी पूर्व रक्षा मंत्री के नाम पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मोजूदगी में गोवा के पावर मिनिस्टर नीलेश काब्राल नें प्रतियोगिता के 2020 के संस्करण को पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्य मंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर आयोजित करने की घोषणा की ।

इस वर्ष की गोवा प्रतियोगिता यहाँ खिलाड़ियों को मिले अंतर्राष्ट्रीय नार्म की वजह से भारत के सबसे सफल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट बन गया । प्रतियोगिता में पहले ही दो खिलाड़ी मित्रभा गुहा और संकल्प गुप्ता इंटरनेशनल मास्टर बन चुके है और अब अनुज श्रीवात्रि ,के प्रियांका ,आरएस रथनवेल , नीलेश सहा ,मित्रभा गुहा ,आर्यन वर्षने को इंटरनेशनल मास्टर नार्म और साइना सोनालिका को वुमेन इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल हुआ ।  

Final Ranking after 10 Rounds

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 nwwew-weKrtg+/-
13
GMTer-Sahakyan SamvelARM2611ARM8,00,061,566,552,2571086,751,251012,5
211
GMPetrosyan ManuelARM2573ARM8,00,058,063,048,5061086,511,491014,9
36
GMIdani PouyaIRI2597IRI8,00,054,057,546,2571087,570,43104,3
418
GMBurmakin VladimirRUS2526RUS7,50,054,558,543,755107,57,57-0,0710-0,7
517
GMTukhaev AdamUKR2527UKR7,50,053,557,041,255107,57,030,47104,7
613
GMPaichadze LukaGEO2557GEO7,50,052,557,041,006107,57,140,36103,6
727
GMVasquez Schroeder RodrigoCHI2476CHI7,50,052,556,541,756107,57,160,34103,4
825
GMRahman ZiaurBAN2481BAN7,50,052,055,539,007107,56,311,191011,9
938
IMMohammad Nubairshah ShaikhIND2436MAH7,50,052,055,538,007107,56,520,98109,8
1016
GMGukesh DIND2543TN7,50,051,556,541,757107,58,01-0,5110-5,1
1114
GMDebashis DasIND2544ORI7,50,051,555,541,255107,58,06-0,5610-5,6
121
GMIturrizaga Bonelli EduardoVEN2637VEN7,00,060,565,043,5051077,44-0,4410-4,4
139
GMJojua DavitGEO2580GEO7,00,059,563,542,0051077,06-0,0610-0,6
1472
FMAnuj ShrivatriIND2336MP7,00,055,058,538,7551075,261,742034,8
152
GMPantsulaia LevanGEO2614GEO7,00,054,558,039,0061077,56-0,5610-5,6
1610
GMTurov MaximRUS2579RUS7,00,054,058,539,7551078,16-1,1610-11,6
1726
GMKunte AbhijitIND2478MAH7,00,053,058,040,0041077,52-0,5210-5,2
1824
GMGagare ShardulIND2482MAH7,00,053,057,038,7541077,59-0,5910-5,9
1954
CMBharath Subramaniyam HIND2383TN7,00,052,055,535,5061075,911,092021,8
2033
GMLugovskoy MaximRUS2451RUS7,00,050,054,537,0061077,61-0,6110-6,1

वर्ग बी का खिताब मध्यप्रदेश के मयूर कलबंदे नें अपने नाम किया और 1.5 लाख रुपए अपने नाम किये . तमिलनाडु के स्टीफन राज और आंध्र प्रदेश के प्रसान्त वन्गला तीसरे स्थान पर रहे दरसल प्रतियोगिता में ८ खिलाडियों नें ८.५ अंक बनाये और ऐसे में टाईब्रेक के आधार पर परिणाम निकला .

Final Ranking after 10 Rounds

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
13
Kalbande MayurIND1578MP8,50,063,567,554,757
262
Stephen Raj AIND1479TN8,50,063,068,056,007
348
Vangala PrashanthIND1499AP8,50,063,067,554,757
416
Ravi ChopraIND1554UP8,50,063,067,054,757
525
Prasath K RIND1545TN8,50,062,567,556,507
637
Deepak K SIND1512KER8,50,062,567,555,758
764
Mrithyunjay MahadevanU11IND1473TN8,50,056,560,051,758
888
Mahendar BIND1443TEL8,50,053,556,549,758
9116
Kesavan GIND1408TN8,00,063,566,550,757
1056
Vishwanath KannamIND1490AP8,00,061,065,549,507
1179
Yashas PessiU13IND1452DEL8,00,059,564,049,757
1213
Dhirain VijIND1557PUN8,00,057,062,048,508
1354
Utkarsh AgrawalIND1491MP8,00,057,061,547,008
1474
Gopinath PIND1458TN8,00,057,061,547,007
1546
Vinoth MIND1504TN8,00,055,560,047,008
1686
Santhosh V RIND1444KER8,00,055,560,046,757
1749
Sailesh RU15IND1497TN8,00,054,559,046,507
1850
Vrashank ChouhanU13IND1497RAJ7,50,064,568,046,757
1945
Pednekar AyushIND1504GOA7,50,063,068,048,506
2097
Sarvaliya NirajIND1435GUJ7,50,062,566,547,257

मुख्यमंत्री नें बढाई समारोह की शोभा

गोवा के युवा और उर्जावान मुख्यमंत्री श्रीमान प्रमोद सावंत नें समारोह में अपना भरपूर समय दिया और आगे भी इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी गोवा सरकार के द्वारा निभाने की बात की

गोवा के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री गोवा शतरंज संघ के अध्यक्ष और राज्य के पॉवर मिनिस्टर निलेश काब्रल को खेल विभाग की और से २० लाख रूपये का चेक देते हुए

गोवा शतरंज संघ के अध्यक्ष नीलेश काब्राल नें अगले वर्ष प्रतियोगिता को और बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई साथ ही उन्होंने अगले संस्करण को गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर परिकर के नाम पर करने की घोषणा की

गोवा ओपन के आयोजन सचिव ( बाएं ) किशोर बांदेकर नें एक बार फिर खुद को बेहतरीन आयोजक साबित किया और बेहद ही शानदार अंदाज में अपनी टीम का नेत्तृत्व किया


प्रतियोगता में दिन रात आपके लिए ताजा खबरे लाती रही चेसबेस इंडिया की टीम गोवा के इस दुसरे संस्करण के ख़त्म होते ही एक साथ निकल पड़ी कुछ समय बिताने कुछ नए स्थान देखने और कुछ नए आईडिया खोजने निकल पड़े

 

 



Contact Us