chessbase india logo

गोवा इंटरनेशनल R4 -चार खिलाड़ी चार अंको पर पहुंचे !

by Niklesh Jain - 20/06/2019

गोवा इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में चार राउंड के बाद चार खिलाड़ी 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । सबसे खास बात 55 वर्षीय उक्रेन के ग्रांड मास्टर वालेरीय नेवेरोव की दूसरे वरीय जॉर्जिया के लेवन पंतुसूलिया पर जीत रही । आज खेले गए इस राउंड में कोई भी भारतीय खिलाड़ी चार अंको में नहीं पहुँच सका है । चार राउंड के बाद अपने चारो राउंड जीतकर कजाकिस्तान के पीटर कोस्टेंकों ,अर्मेनिया के समवेल सहकायन और मेनुएल पेट्रोसियन और उक्रेन के वालेरीय नेवेरोव सबसे आगे चल रहे है । हालांकि सिर्फ आधा अंक के अंतर पर भारत के दीपन चक्रवर्ती ,इनयान पी,वियानी अंटोनिओ ,और मित्रभा गुहा सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । 

भारतीय ग्रीष्मकालीन इंटरनेशनल सर्किट के दूसरे पड़ाव और भारत मे सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट मे से एक गोवा इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में भारत समेत दुनिया के 23 देशो के लगभग 1200 खिलाड़ियों के बीच दिमागी जंग शुरू हो चुकी है। वर्ग ए में कुल 246,वर्ग बी मे 458 तो वर्ग सी में कुल 570 खिलाड़ी खेल रहे है

 

तो क्या आप इनमें से किसी ट्रॉफी के दावेदार है अगर नहीं तो अगली बार गोवा में आकार खेलने का मौका ना चूके !

तो क्या आप इस बेहतरीन टूर्नामेंट हाल में खेलना चाहेंगे ! वर्ग ए और बी के तकरीबन 700 खिलाड़ी एक साथ ! आने वाले दिनो में वर्ग सी शुरू होते ही हाल में आपको लगभग 850 खिलाड़ी भी यहाँ नजर आएंगे

पहला परिणाम चौंकाने वाला रहा जब अपेक्षा के विपरीत दूसरे वरीय लेवन पंतुसूलिया को 29 वे वरीय नेवेरोव वालेरीय नें पराजित करते हुए शीर्ष 4 में अपना स्थान सुनिचित कर लिया ! नेवेरोव नें आज बड़ी ही समझदारी से लेवन को ओपेनिंग से बाहर रखने का फैसला किया और यह आज उनके काम भी आया । कोले सिस्टम में हुए इस मुक़ाबले में नेवेरोव नें अपनी समझ से खेल में शुरुआत से ही अच्छी पकड़ रखी और 54 चालों में जीत दर्ज करने में सफल रहे । 

भारत के नुबेरशाह आज अपनी चौंथी जीत हासिल नहीं कर सके और अर्मेनिया के सहकायन समवेल के हाथो उन्हे पराजय का सामना करना पड़ा ।

आज के दिन तीसरे बढ़त हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे अर्मेनिया के ही पेट्रोसियन मेनुएल जिन्होने भारत के सम्मेद शेटे को पराजित करते हुए लगातार अपनी चौंथी जीत दर्ज की

कजखस्तान के ग्रांड मास्टर कोस्टेनको पीटर अपने लगातार चार मैच जीतने वाले चौंथे खिलाड़ी रहे उन्होने तीसरे ही राउंड में इंटरनेशनल मास्टर का खिताब पाने वाले भारत के संकल्प गुप्ता को पराजित करते हुए आज अपना अंक जुटाया !

चौंथे बोर्ड पर भारत के दीपन चक्रवर्ती और वियानी अंटोनिओ के बीच मुक़ाबला अनिर्णीत रहा और अब दोनों ही खिलाड़ी 3.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है ।

दो अन्य खिलाड़ी जिन्होने आज ड्रॉ खेला वह थे पी इनियान और मित्रभा गुहा और अब यह दोनों भी 3.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है

साथ ही आपको बता दे की मित्रभा गुहा भी भारत के नवीन इंटरनेशनल मास्टर बन गए है उन्होने अपनी रेटिंग 2400 अंको के पार पहुंचाते हुए इंटरनेशनल मास्टर बनने की पात्रता तीसरे राउंड के बाद ही हासिल कर ली थी
वही दूसरा राउंड हारने के बाद गुकेश डी अब लय में लौटेते नजर आ रहे है आज उन्होने अनिरुद्ध देशपांडे को पराजित किया और अब वह 3 अंको पर पहुँच गए है

वही अंकित गजवा नें लगातार तीसरा राउंड किसी ग्रांड मास्टर से ड्रॉ खेला और अब वह 2.5 अंको के साथ पुनः 2300 की ओर बढ़ते नजर आ रहे है

airings/Results

Round 5 on 2019/06/21 at 1000 hrs

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
128
GMKostenko Petr247344GMTer-Sahakyan Samvel2611
3
229
GMNeverov Valeriy247044GMPetrosyan Manuel2573
11
332
IMNguyen Van Huy2456GMJojua Davit2580
9
412
GMDeepan Chakkravarthy J.2557IMIniyan P2525
19
520
GMMalakhatko Vadim2505IMViani Antonio Dcunha2362
60
669
FMMitrabha Guha23413GMIturrizaga Bonelli Eduardo2637
1
72
GMPantsulaia Levan261433IMGusain Himal2404
48
851
GMManik Mikulas239933GMGupta Abhijeet2606
5
96
GMIdani Pouya259733IMRahul Srivatshav P2395
53
1052
IMNitin S.239833GMAleksandrov Aleksej2588
7
118
GMStupak Kirill258433Koustav Chatterjee2404
49
1258
Sahoo Utkal Ranjan237133GMPaichadze Luka2557
13
1315
GMFier Alexandr254333IMSidhant Mohapatra2351
65
1416
GMGukesh D254333Sankalp Gupta2359
62
1570
FMPranav Anand234033GMTukhaev Adam2527
17
1618
GMBurmakin Vladimir252633CMRohith Krishna S2347
67
1722
GMAnurag Mhamal249733Pranav V2336
73
1874
Ajay Krishna S233533GMVenkatesh M.R.2490
23
1924
GMGagare Shardul248233Neelash Saha2315
79
2078
FMDang Hoang Son232033GMRahman Ziaur2481
25

वर्ग बी में अब तक 9 राउंड हो गए है और अब बस अंतिम दिन 10 वां राउंड खेला जाना बाकी है देखना होगा खिताब किसके सर सजता है !

पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के कार्तिक गोपाल नें तमिलनाडू के सेल्वामुरूगन बी को मात देते हुए अंतिम राउंड के पहले आधा अंक की सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली 

तो कल क्या तमिलनाडू के जे कार्तिकेयन और आंध्र प्रदेश के कार्तिक गोपाल में कोई एक विजेता बन पाएगा ! बड़ी बात यह की अंतिम राउंड में दोनों आपस में मुक़ाबला खेलेंगे ?

Pairings/Results

Round 10 on 2019/06/21 at 09:30 Hrs

Bo.No. NameTypRtgClub/CityPts.ResultPts.NameTypRtgClub/City No.
179
Karthik Gopal G1766AP88Karthikeyan J.1838TN
47
26
Saranya YS1966TNHimanshu Moudgil1732DASCB
95
314
Selvamurugan B1929TNPawar HarshitU131776DEL
73
448
Uma Maheswaran P1836TNSanchit Anand1864DEL
33
536
Abhishek T M1862KER77Pradeep Tiwari1972DASCB
5
655
Dere Pushkar1825MAH77Bakshi RutujaS1960MAH
7
716
Sooraj M R1923KER77Nayak Sanjeeban1814ORI
57
820
Koustav Chakraborty1906WB77Sathya Giri V1852TN
43
966
Dave KantilalS501795RAJ77Rishabh Nishad1903UP
21
1024
Vijay Kumar1891HIM77Sushrutha Reddy1608KAR
155
1138
Sharsha Backer1858KER77Bhosale Shriraj1879MAH
29
1230
Abdulkhader A.1876KER77Krishna Malay1594MAH
162
1346
Gajanan Vijay Jayade1839MAH77Akshay Anand1863PUN
35
148
Shubham Shukla1958PUNFredrick John1808UP
59
1560
Sai Kiran Y1806APAjay Virwani1889M P
25
1628
Joy Lazar M.A.S501880KERRawal ShaileshS501723GUJ
101
1777
Chavan Nameet1767MAHVerma Rahul1876MAH
31
1839
Srivastava Mithilesh Kumar1857DELAmanpreet Singh1674PUN
119
19110
Shiva S1705KARMraduhas Tripathi1826MP
53
2054
Deepak Rai1825DELKhedkar Prasad1571MAH
174