FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

सुपर जूनियर्स कप : अब प्रग्गा और रौनक मे होगी टक्कर

by Niklesh Jain - 08/12/2020

चेसबेस इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित भारत के श्रेष्ठतम जूनियर खिलाड़ियों के बीच हो रहा सुपर जूनियर कप अब अपने उस पड़ाव पर जा पहुंचा है जहां पर कौन खिलाड़ी किसको पराजित करके टूर्नामेंट से बाहर कर देगा कोई भी अंदाजा लगाना संभव नहीं है । आज हुए प्री क्वाटर फाइनल मुकाबलो मे भी इसकी एक झलक देखने को मिल ही गयी । सबसे बड़ा उलटफेर आज ग्रांड मास्टर गुकेश का अरोण्यक घोष के हाथो हारकर बाहर होना रहा जबकि आर्यन चोपड़ा को भी टाईब्रेक के जरिये अंतिम आठ मे जगह मिली । खैर सबकी नजरे है कल होने वाले एक महा मुक़ाबले मे जिसमें प्रग्गानंधा और रौनक साधवानी आपस मे टकराएँगे इनके अलावा आर्यन अर्जुन से , अभिमन्यु अरोण्यक से तो निहाल इनियन से मुक़ाबला खेलेंगे । आज भी हिन्दी चेसबेस इंडिया पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख 



सुपर जूनियर कप शतरंज – प्रग्गानंधा और रौनक मे होगा बड़ा मुक़ाबला ,गुकेश हुए बाहर 

सुपर जूनियर कप ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट मे अब सिर्फ अंतिम आठ खिलाड़ी बाकी रह गए है और कल से क्वाटर फाइनल के मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे । आज हुए प्री क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे सबसे बड़ा परिणाम विश्व के दूसरे सबसे युवा ग्रांड मास्टर डी गुकेश का अरोण्यक घोष के हाथो -3-2 से हारकर बाहर होना रहा । अन्य परिणामों मे टॉप सीड निहाल सरीन नें आरएस रथनवल को 3-0 से ,आर्यन चोपड़ा नें राहुल श्रीवास्तव को 3-2 से ,प्रग्गानंधा नें आदित्य मित्तल को 3-1 से ,रौनक साधवानी नें हरीकृष्णन आरए को ,अर्जुन एरगासी नें अर्जुन कल्याण को,पी इनियन नें श्रीहरी एलआर को और अभिमन्यु पौराणिक नें ऋत्विक राजा को 3-0 से पराजित करते हुए अंतिम आठ मे जगह बनाई है । खैर क्वाटर फाइनल मे सबसे बड़ा मुक़ाबला कल होगा जब खिताब के दो बड़े दावेदार प्रग्गानंधा और रौनक साधवानी आपस मे मुक़ाबला खेलेंगे । 

प्री क्वाटर फाइनल 

सबसे बड़ा उलटफेर 

आज के दिन का सबसे बड़ा उलटफेर रहा ग्रांड मास्टर गुकेश का अरोण्यक घोष के हाथो हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना । दोनों के बीच कुल 4 मुक़ाबले 2-2 से ड्रॉ रहे पर टाईब्रेक मे अरोण्यक नें बाजी मारते हुए क्वाटर फाइनल मे प्रवेश कर लिया 

दूसरा मैच जो सबसे रोमांचक हुआ और टाईब्रेक से जिसका निर्धारण हुआ वो था आर्यन चोपड़ा और राहुल श्रीवास्तव के बीच हुआ मुक़ाबला जिसमें भी दोनों के बीच चार मैच के बाद स्कोर 2-2 रहा और इस बार टाईब्रेक मे आर्यन नें बाजी मारते हुए क्वाटर फाइनल मे स्थान तक किया 

तीसरा सबसे रोमांचक मुक़ाबला हुआ प्रग्गानंधा और आदित्य मित्तल के बीच जिसमें वैसे तो प्रग्गा नें 3-1 से जीत हासिल की पर एक और मैच का परिणाम आदित्य के पक्ष मे आते आते रह गया वरना इस मैच मे भी टाईब्रेक खेला जाता 

5 मुकाबलों मे परिणाम रहा एकतरफा 3 - 0 से हुई जीत 

राजा ऋत्विक को अभिमन्यु पौराणिक से 3-0 की हार का सामना करना पड़ा 

अर्जुन इरीगासी नें अर्जुन कल्याण को 3-0 से पराजित किया 

रौनक साधवानी नें हरीकृष्णन आरए को 3-0 से मात दी 

तो निहाल सरीन नें भी आसानी से रथनवल को 3-0 से हराया 

तो इनियन पी नें भी श्रीहरी एलआर को एकतरफा 3-0 से पराजित किया 

देखे यह सभी मुक़ाबले 


हिन्दी चेसबेस इंडिया पर हुआ आज फिर सीधा प्रसारण 

क्वाटर फाइनल के मुक़ाबले 

 




Contact Us