chessbase india logo

शेनज़ेन मास्टर्स में तीसरे स्थान पर रहे अर्जुन

by Niklesh Jain - 07/03/2024

चीन में सम्पन्न हुआ शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी के लिए शानदार साबित हुआ और अर्जुन नें इस टूर्नामेंट में 2794 रेटिंग का प्रदर्शन किया , तीन मुक़ाबले जीते तो तीन ड्रॉ खेले और उन्हे एक में हार का सामना करना पड़ा । अर्जुन नें प्रतियोगिता का अंत 2753.5 लाइव रेटिंग अंको के साथ किया और फिलहाल वह दुनिया के दसवें और भारत के शीर्ष खिलाड़ी बन गए है । टूर्नामेंट में उनकी सबसे बड़ी जीत अनीश गिरि के खिलाफ रही , सात राउंड के बाद वैसे तो अर्जुन पहले स्थान के लिए टाई पर थे पर टाईब्रेक के आधार पर चीन के बू जियांगी पहले तो यू यांगयी दूसरे स्थान पर रहे और अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख  Photos: Organizer/Liang Ziming

शेनजेन मास्टर्स शतरंज : तीसरे स्थान पर रहे भारत के अर्जुन एरिगासी

शेनज़ेन, चीन पांचवें शेनजेन मास्टर्स शतरंज में भारत के अर्जुन एरिगासी टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे है ।

सातवे राउंड में अर्जुन नें रूस के डेनियल डुबोव से मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर रहे

पर टाईब्रेक के आधार

पर इतने ही अंक बनाने वाले चीन के बू जियांगी पहले

तो यू यांगयी दुसर स्थान पर रहे ।

अर्जुन नें सात राउंड में 3 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 2794 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2753 पहुंचाते हुए

भारत के नंबर एक और दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी के तौर पर टूर्नामेंट का समापन किया ।

अन्य खिलाड़ियों में चीन के जू जियांगु और रूस के डैनियल डुबोव 3.5 अंक , रूस के आर्टेमिव व्लादिस्लाव 3 अंक , नीदरलैंड के अनीश गिरि 2.5 अंक और चीन के मा कुन 2 बनाने में सफल रहे ।

Final Ranking crosstable after 7 Rounds

Rk. NameRtgFED12345678Pts. TB1  TB2  TB3  TB4 
1
GMBu, Xiangzhi2671CHN*½1½½½1½4,51,515,252,52
2
GMYu, Yangyi2720CHN½*½1½1½½4,5115,002,52
3
GMErigaisi, Arjun2738IND0½*1½½114,50,513,5023
4
GMXu, Xiangyu2623CHN½00*1½½13,5110,501,52
5
GMDubov, Daniil2708RUS½½½0*½1½3,5011,751,51
6
GMArtemiev, Vladislav2711RUS½0½½½*013010,0021
7
GMGiri, Anish2762NED0½0½01*½2,508,0011
8
GMMa, Qun2651CHN½½00½0½*207,501,50

 

 

 

 

 

 



Contact Us