chessbase india logo

मोनाको ग्रां प्री - हम्पी - हरिका के बीच मुक़ाबला ड्रॉ

by Niklesh Jain - 12/12/2019

मोनाको में विश्राम के बाद राउंड 7 और 8 खेले गए इन दोनों मुकाबलों के बाद रूस की अलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना 6 अंको के साथ सबसे आगे निकल गयी है । जबकि कोनेरु हम्पी 5.5 अंक के साथ दूसरे तो द्रोणावल्ली हरिका 5 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है । सातवे राउंड में हम्पी नें जहां चीन की ज़्हओ क्षुए से मुक़ाबला जीता तो आठवे राउंड में उनका मुक़ाबला हरिका द्रोणावल्ली से था जो ड्रॉ पर छूटा । हालांकि बचे हुए राउंड में गोरयाचकिना को तीनों मुक़ाबले मजबूत खिलाड़ियों से खेलने है जबकि कोनेरु हम्पी के पास अपेक्षाकृत कमजोर खिलाड़ियों के सामने जीतने का मौका होगा ऐसे में बहुत संभव है की हम्पी इस बार भी खिताब अपने नाम कर ले । वही हरिका अगर शीर्ष 3 में भी जगह बनाने में कामयाब होती है तो यह उनके लिए अगले वर्ष कैंडीडेट में जगह बनाने का यह शानदार मौका होगा । पढे यह लेख 

राउंड 7 

फीडे महिला ग्रां प्री में एक दिन के विश्राम के बाद सातवे राउंड कोनेरु हम्पी नें जोरदार जीत के साथ प्रतियोगिता के दूसरे भाग की शुरुआत की ।हम्पी नें चीन की ज़्हओ क्षुए के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए वजीर के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की ,खेल के मध्य में हम्पी की स्थिति कमजोर पड़ने लगी थी पर संतुलित बचाव करते हुए उन्होने वापसी की और मैराथन मुक़ाबले में 74 चालों में जीत दर्ज की ।

भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें उक्रेन की अन्ना मुजयचूक से ड्रॉ खेला और यह इस राउंड का एकमात्र ड्रॉ रहा अन्य सभी मुकाबलो में परिणाम निकले । हरिका नें उक्रेन की अन्ना मुजयचूक से ड्रॉ खेला 

रूस की आलेक्सान्द्रा गोर्याचिकिना नें जॉर्जिया की नाना दगनिडजे को पराजित करते हुए अपनी सयुंक्त बढ़त बनाए रखी 

अन्य परिणामों में स्वीडन की पिया क्रामलिंग नें रूस की गुनिना वालेंटीना को ,तो रूस की लागनों काटेरयना नें हमवतन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक को पराजित किया । सात राउंड के बाद भारत की हम्पी और रूस की गोर्याचिकिना 5 अंक के साथ सयुंक्त बढ़त पर ,4.5 अंक के साथ भारत की हरिका दूसरे स्थान पर चल रही थी 

राउंड 8 

फीडे महिला ग्रां प्री में आठवे राउंड में भारत की दोनों शीर्ष शतरंज खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणवल्ली के बीच मुक़ाबला हुआ और मैच बेनतीजा रहा । स्कॉच ओपनिंग मे हुए इस मुक़ाबले में हरिका सफ़ेद मोहरो से खेल रही थी और हम्पी के आक्रमण का संतुलित जबाब देते हुए उन्होने मैच को 31 चालों में ड्रॉ रखने में सफलता पा ली ।

इस ड्रॉ का फायदा उठाया रूस की आलेक्सन्द्रा गोरयाचिकना नें और उन्होने हमवतन गुनिना वालेंटीना को पराजित करते हुए 6 अंको के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली जबकि हम्पी 5.5 अंक के साथ दूसरे तो हरिका 5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है ।

राउंड 8 में एक और परिणाम पहले बोर्ड पर आया जब रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें जॉर्जिया की नाना दगनिडजे को पराजित किया ।

इसके अलावा चीन की ज़्हओ क्षुए नें रूस की लागनों काटेरयना से ,जर्मनी की एलीसाबेथ पेहट्ज़ नें उक्रेन की अन्ना मुजयचूक से तो स्वीडन की पिया क्रामलिंग नें उक्रेन की मारिया मुजयचूक से ड्रॉ खेला । 11 राउंड की इस प्रतियोगिता अब अंतिम तीन राउंड यह तय करेंगे की विजेता कौन होगा ।

Rank after Round 8

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
14GMGoryachkina AleksandraRUS25726,00,0520,00
28GMKoneru HumpyIND25745,50,0318,75
31GMHarika DronavalliIND25185,00,0316,25
410GMKosteniuk AlexandraRUS24834,50,0320,50
59GMLagno KaterynaRUS25474,50,0315,75
67GMMuzychuk AnnaUKR25374,50,0217,50
73GMCramling PiaSWE24614,50,0213,25
86GMMuzychuk MariyaUKR25594,00,0215,25
912GMDzagnidze NanaGEO25203,00,0112,25
1011GMZhao XueCHN24853,00,018,75
112IMPaehtz ElisabethGER24752,50,017,75
125GMGunina ValentinaRUS24921,00,014,50


 


Related news:
फीडे महिला ग्रां प्री - अब हरिका के पास है अंतिम मौका

@ 29/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री:हम्पी उपविजेता,कोस्टिनीयुक को खिताब

@ 15/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री - हम्पी के पास आखिरी मौका !

@ 14/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री - हरिका की लगातार दूसरी जीत

@ 09/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री - जीत के साथ हरिका की वापसी

@ 08/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री - हम्पी का अच्छा बचाव ,बढ़त बरकरार

@ 07/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री - कोनेरु हम्पी विश्व नंबर 2 बनने के करीब

@ 06/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री - हारी बाजी जीतकर की हम्पी नें शुरुआत

@ 04/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनको फीडे ग्रां प्री - हम्पी और हरिका पर होगी नजर

@ 28/11/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व शतरंज में हम्पी की वापसी - जीता फीडे ग्रांड प्रिक्स खिताब

@ 23/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
Humpy wins Skolkovo FIDE Women's Grand Prix 2019

@ 23/09/2019 by Shahid Ahmed (en)
कोनेरु हम्पी फीडे वुमेन ग्रांड प्रिक्स खिताब के करीब

@ 21/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
Humpy takes sole lead in Skolkovo FIDE Women's Grand Prix

@ 20/09/2019 by Shahid Ahmed (en)
Humpy is now World no.3

@ 19/09/2019 by Shahid Ahmed (en)
Humpy and Harika make a solid start at Skolkovo FIDE Women's Grand Prix

@ 15/09/2019 by Shahid Ahmed (en)
फीडे वुमेन ग्रांड प्रिक्स 2019 - हम्पी -हरिका नें खेला ड्रॉ

@ 12/09/2019 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us