chessbase india logo

बातुमि ओलंपियाड - क्या इतिहास बस चार कदम दूर ?

by Niklesh Jain - 02/10/2018

विश्व शतरंज ओलंपियाड में भारत को अपनी रफ्तार पकड़ने का वक्त आ गया है राउंड 7 के बाद भारतीय टीम दोनों ही वर्गो में पदक की दौड़ में बनी हुई है पर अगर भारत को इतिहास बनाना है तो अब आने वाले चार राउंड में भारत को कम से कम 3 जीत दर्ज करनी होगी । बात करे पुरुष टीम को तो अमेरिका के खिलाफ हार और रूस के खिलाफ ड्रॉ के अलावा टीम नें 5 मैच में जीत दर्ज की है और 11 अंको के साथ टीम वाकई पदक की बड़ी दावेदार बनी हुई है सभी खिलाड़ी अच्छी लय में है और टीम किसी भी एक खिलाड़ी पर पूरी तरह निर्भर नहीं है । हालांकि आनंद का टीम में होना टीम के लिए एक प्रेरणा का काम कर रहा है हरिकृष्णा , विदित , शशिकिरण और अधिबन सभी अच्छी लय मे है । महिला वर्ग की बात करे तो भारत पदक का दावेदार तो साफ तौर पर बना हुआ है और अब तक भारत नें एक भी मैच नहीं हारा है टीम नें अब तक 4 जीत और 3 ड्रॉ के साथ टीम 11 अंक लेकर शीर्ष की टीमों मे शामिल है । पर टीम को अपने तीसरे और चौंथे बोर्ड की कमजोरी से उबरना होगा । हम्पी , तनिया और हारिका नें अब तक अपनी भूमिका टीम के लिए अच्छी से निभाई है जबकि ईशा और पदमिनी का अच्छा खेलना टीम के लिए बेहद जरूरी है । पढे यह लेख  

विश्व शतरंज ओलंपियाड में सातवा राउंड भारत के लिए अच्छी ही रहा और भारत अभी भी पदक के मुख्य दावेदारों में बना हुआ है पर अब अंतिम चार राउंड में भारत को रफ्तार हासिल करनी होगी और इसके लिए अब कुछ बड़ी जीतों की जरूरत है । 

पुरुष वर्ग :

पुरुषों नें मिश्र को 2.5-1.5 से हराया - हालांकि इस मैच में भारत के विदित गुजराती को तीसरे बोर्ड पर अधम फावजी के हाथो हार झेलनी पड़ी पर दूसरे बोर्ड पर पेंटाला हरिकृष्णा की पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन एडली अहमद के उपर तो चौंथे बोर्ड पर कृष्णन शशिकिरण की हेशम अब्दल रहमान पर बड़ी जीत नें तो भारत के लिए जीत का रास्ता खोल दिया । पहले बोर्ड पर विश्वनाथन आनंद नें मिश्र के शीर्ष खिलाड़ी बासेम अमीन से ड्रॉ खेलते हुए 2.5-1.5 की जीत सुनिश्चित कर दी । टीम को अगले राउंड में चेक रिपब्लिक की टीम से मुक़ाबला खेलना है । 

सुने कैसे रहे हमारे पुरुष वर्ग के मुक़ाबले कोच आरबी रमेश से 

मिश्र के शीर्ष खिलाड़ी के लिए आज उनके लिए जीवन का सबसे बड़ा दिन था क्यूंकी वह अपने आदर्श खिलाड़ी से मुक़ाबला कर रहे थे 
बासेम नें मैच के बाद चेसबेस इंडिया के सागर शाह से बातचीत की 

दूसरे बोर्ड पर हरिकृष्णा नें एक बेहतरीन जीत दर्ज कर भारत के लिए जीत का रास्ता खोल दिया 

ग्रांड मास्टर सूर्या शेखर गांगुली द्वारा खास विश्लेषण :

विदित नें एक बेहतर स्थिति को जीतने की कोशिश मे मैच गवा दिया पर दरअसल वह जीत के दावेदार थे 

हालांकि एक ओर विदित की हार से भारत को झटका लगा तो शशिकिरण नें जीत कर उसकी भरपाई कर दी 

टीमों की वर्तमान स्थिति (पुरुष वर्ग )

Rk.SNo TeamTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
14
AzerbaijanAZE761013189,021,066
211
PolandPOL761013175,520,561
31
United States of AmericaUSA761013160,520,559
48
ArmeniaARM760112157,519,561
55
IndiaIND751111155,520,059
624
SpainESP751111153,520,557
710
IsraelISR743011152,520,060
87
FranceFRA751111150,520,060
93
ChinaCHN751111149,018,559
106
UkraineUKR751111142,017,061
1116
GermanyGER743011139,518,558
1215
Czech RepublicCZE751111137,018,059
1313
NetherlandsNED751111135,021,053
149
EnglandENG751111131,017,058
1523
IranIRI750210143,020,056
162
RussiaRUS742110140,518,059
1732
SwedenSWE750210139,019,055
1838
NorwayNOR742110138,020,552
1927
VietnamVIE742110132,019,552
2022
TurkeyTUR750210127,519,553

महिला वर्ग :

महिलाओं नें बचाया मैच मेजबान जॉर्जिया से खेला ड्रॉ - भारतीय महिला टीम नें जॉर्जिया की टीम को 2-2 से बराबरी पर रोका वैसे तो सारे मैच ड्रॉ रहे पर यह परिणाम यूं ही नहीं आया और मैच दोनों पक्षो के तरफ जा सकते थे । पहले बोर्ड पर कोनेरु हम्पी नें नाना दगनिडजे के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया पर मैच में परिणाम नहीं निकल सका और मैच ड्रॉ रहा । दूसरे बोर्ड पर लेला जवाखिशिवली के खिलाफ हारिका भी अच्छी स्थिति को जीत में नहीं  बदल सकी । जबकि तीसरे बोर्ड पर तनिया सचदेव निनों बटाइश्विली के खिलाफ मुश्किल में थी और जोरदार संघर्ष करते हुए मैच बचाने में कामयम रही जबकि पद्मिनी राऊत भी चौंथे बोर्ड पर बेला खोटेनश्विली के खिलाफ जूझते हुए अपना मैच बचाने में कामयाब रही । अब अगले राउंड में टीम को हंगरी से टकराना है और भारत को हर हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी । 

हम्पी नें पहले बोर्ड पर एक आसान ड्रॉ खेला 

पदमिनी नें आज एक बेहतरीन बचाव का उदाहरण दिया और मैच बेहद सधी जुई चालों से बराबरी पर रोका 
सुने कोच याक़ूब का इस जीत के बारे में क्या कहना है 

टीमों की वर्तमान स्थिति (महिला वर्ग )

Rk.SNo TeamTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
112
ArmeniaARM761013158,020,059
23
ChinaCHN752012176,520,064
32
UkraineUKR752012165,020,063
44
Georgia 1GEO1752012153,019,062
520
RomaniaROU760112130,019,552
610
United States of AmericaUSA751111158,519,062
75
IndiaIND743011157,520,559
811
AzerbaijanAZE751111149,020,055
918
ItalyITA751111149,019,060
1013
HungaryHUN751111148,019,554
1114
Georgia 2GEO2751111146,520,057
128
KazakhstanKAZ743011141,520,054
131
RussiaRUS750210143,019,556
1428
IranIRI750210137,518,558
157
PolandPOL742110136,519,551
1617
MongoliaMGL750210134,518,556
1719
VietnamVIE750210134,021,052
1831
UzbekistanUZB750210133,018,060
1926
Czech RepublicCZE750210128,019,552
2034
LithuaniaLTU742110124,518,053

मौजूदा पुरुष टीम की स्थिति में हम देख सकते है की सभी खिलाड़ियों नें टीम की जीत में अपना योगदान दिया है 

महिला वर्ग में हम्पी के नेत्तृत्व में टीम इतिहास रच सकती है 

कहाँ थे हम बाकू में !

 

ओपन वर्ग में लगातार टॉप पर रहने के बाद भारत को अंतिम मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था और टीम 16 अंक लेकर चौंथे स्थान पर रह गयी थी इस लिहाज से भारत को अपने बचे हुए चार मैच में कम से कम 7 अंक जुटाने होंगे मतलब भारत एक भी हार का बोझ नहीं सह सकता 

महिला वर्ग की बात करे तो भारत के लिए बाकू बस एक अंक से पदक भारत के खाते में नहीं आया था इस लिहाज से भी भारत को किसी भी कीमत में अब 3 जीत की जरूरत है 

क्या राउंड 8 में भारत जीतकर अपनी संभावनाओं को बल देगा 

देखे राउंड 8 के मैच का सीधा प्रसारण !

देखे शतरंज ओलंपियाड के अब तक की सभी तस्वीरे और लाइक करे हमारे हिन्दी पेज को