chessbase india logo

भोपाल ओपन 2016 आमंत्रण - हिंदुस्तान का दिल देखो

by निकलेश जैन - 07/10/2016

ठंड की आहट के बीच  गुनगुनी धूप के मजे के साथ भोपाल ओपन टूर्नामेंट का चौंथा संस्करण आगामी 20 दिसंबर से हिंदुस्तान के दिल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया जा रहा है । अपने शानदार इंतजामों के लिए जाना जाने वाला यह टूर्नामेंट अब खिलाड़ियों की गुड लिस्ट में स्थान बना चुका है । 1,00,000/- रुपेय के प्रथम पुरुष्कार के साथ कुल 4,15,000 /- रुपेय के कुल पुरुष्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता के पहले तीनों संस्करण बेहद सफल रहे है । प्रतियोगिता भोपाल के प्रसिद्ध टीटी नगर स्टेडियम में खेली जावेगी और खिलाड़ियों के रुकने का इंतजाम भोपाल के एमएलए रेस्ट हाउस में किया गया है । प्रतियोगिता का समापन 25 दिसंबर को होगा और आप चाहे तो उसके बाद होने वाली सर्दियों की छुट्टी का आनंद आप मध्य प्रदेश भ्रमण करके भी उठा सकते है !शतरंज खेल के इस उत्सव में आप सभी को आमंत्रित करता यह विनम्र लेख ..

भारत के केंद्र में स्थित है मध्य प्रदेश और उसकी राजधानी भोपाल जिसे राजा भोज की नगरी के तौर पर भी जाना जाता है ! मध्य प्रदेश शतरंज संघ और अकेडमी ऑफ चैस एजुकेसन कर रहे आपको आमंत्रित चतुर्थ भोपाल ओपन इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता खेलने के लिए ।

भोपाल में लगातार चौंथे वर्ष आयोजित हो रहे मध्य भारत के कुछ बड़े  टूर्नामेंट में शामिल इस प्रतियोगिता की पुरुष्कार राशि कुल 4 लाख 15 हजार रुपेय है । विजेता के पास प्रथम पुरुष्कार के तौर पर 1,00,000 /- रुपेय और शानदार ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका होगा । आयुवर्ग और रेटिंग वर्ग के लिए भी शानदार पुरुष्कारो की घोषणा की गयी है । 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सिर्फ राजनीति ही नहीं कला -संगीत,संस्कृति, खेल के लिए भी जानी जाती है

 

 टीटी नगर स्थित टूर्नामेंट स्थल इससे पहले तीन भोपाल ओपन और एक बार नेशनल चेलेंजर का गवाह रहा है

शतरंज खेल के लिए आवश्यक और सुविधाजनक सभी इंतजाम आपके खेल के स्तर को बढ़ाने के लिए यंहा किए गए है । बातुनुकूलित हाल के दोनों ओर दर्शक दीर्घा भी है जंहा अभिभावक खेल का आनंद उठा सकते है

इसी जगह 2013 की राष्ट्रीय चेलेंजर स्पर्धा का उदघाटन करते ग्रांड मास्टर अभिजीत कुंटे और दीपसेन गुप्ता

 

आधिकारिक जानकारी पेज क्रमांक 1

राउंड और अन्य कार्यक्र्म की रूपरेखा

4 लाख 15 हजार रुपेय की शानदार राशि दी जावेगी इनाम के तौर पर

प्रवेश के लिए हर तरह की जानकारी के लिए संपर्क करे

प्रतियोगिता का पहला संस्करण 2013 में मध्य प्रदेश के आईएम इलेक्ट अर्जुन तिवारी ने जीता था

मुख्य निर्णायक धर्मेंद्र कुमार के नेत्तृत्व में प्रतियोगिता नें हमेशा  संचालन में एक आदर्श मापदंड बनाया है

वंही खेल की गहरी समझ रखने वाले बेहद जुझारू और समर्पित अखिल भारतीय शतरंज संघ के सयुंक्त सचिव ,मध्य प्रदेश सचिव और मुख्य आयोजक श्री कपिल सक्सेना के नेत्तृत्व मे मध्य प्रदेश शतरंज के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है और पिछले कुछ वर्षो से भोपाल ओपन अब एक स्थायी टूर्नामेंट बन गया है ।

तो अपनी टिकट बुक करा लीजिये भारतीय संस्कृति की झलक लिए मध्य प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार है


 

 

भोपाल के बड़े तालाब में स्थित राजा भोज की प्रतिमा

अगर आप मध्य प्रदेश में अपनी छुट्टियाँ प्लान कर रहे है तो ये विडियो देखना ना भूले मध्य प्रदेश के बारे में बताते यह विडियो आपको यहाँ की एक संस्कृति से अवगत कराएगी !

 

 एमपी में दिल हुआ बच्चे सा 

एमपी अजब है सबसे गज़ब है

 

मध्य प्रदेश का इतिहास ( English )

 

मध्य प्रदेश -सौ तरह के रंग है

हिंदुस्तान का दिल देखो !!

प्रतियोगिता की पूरी जानकारी

 

आपके सुझाव मुझे ईमेल करे - nikmpchess@gmail.com  

आपका दोस्त 

निकलेश जैन

अगर आप शतरंज किसी को सिखाना चाहते है तो आप मेरी किताब  शतरंज बिना कोई पैसे दिये हमारी शॉप से ले सकते है :
अपने खेल को बेहतर करने के लिए बेहतरीन सॉफ्टवेयर यंहा से खरीदें 
  अगर आप हिन्दी मे लेख /रिपोर्ट लिखना चाहते है तो मुझे ईमेल करे 
email address: nikcheckmatechess@gmail.com

 

 


Contact Us