chessbase india logo

महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप : जू वेनजुन की दमदार जीत, पहली बार बढ़त बनाई

by Niklesh Jain - 09/04/2025

जू वेनजुन और तान झोंगयी के बीच खेली जा रही 2025 FIDE महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप अब तक बेहद रोमांचक और उतार-चढ़ाव से भरी रही है। शुरुआती मुकाबलों में दोनों खिलाड़ियों ने संतुलित खेल दिखाया, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, मुकाबले तेज़ और निर्णायक होते चले गए।पहले गेम में जू ने सफेद मोहरों से खेलते हुए सधी हुई शुरुआत की और खेल ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसके बाद तान ने दूसरा मुकाबला जीतकर बढ़त बनाई, जब जू ने एंडगेम में बड़ी चूक कर दी। लेकिन तीसरे और चौथे गेम में तान के पास मौके होने के बावजूद वे उन्हें जीत में नहीं बदल सकीं, और दोनों खेल ड्रॉ रहे। चौथे मुकाबले में तो तान जीत के बेहद करीब थीं, लेकिन समय दबाव में खेल फिसल गया। पाँचवें गेम में जू वेनजुन ने पहली बार मैच में बढ़त बना ली, जब उन्होंने सफेद मोहरों से शानदार खेल दिखाते हुए तान की गलतियों का पूरा फायदा उठाया और मुकाबला अपने नाम किया।

फीडे महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप – पाँचवां मुकाबला: जू वेनजुन की दमदार जीत, पहली बार बढ़त में पहुंचीं

शंघाई 2025 महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप के पांचवें राउंड में जू वेनजुन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीत लिया और पहली बार मैच में बढ़त बना ली है। सफेद मोहरों से खेलते हुए जू ने शुरुआत से ही तान झोंगयी पर दबाव बनाए रखा और मुकाबला 59 चालों में अपने नाम कर लिया। अब स्कोर है 3-2 जू के पक्ष में।

पिछले राउंड की लंबी और जटिल ड्रॉ के बाद यह मुकाबला तेज और एकतरफा रहा। तान ने इस बार सिसिलियन कान वेरिएशन का चुनाव किया, लेकिन जू ने अपनी दसवीं चाल में प्यादे की चाल  के साथ उन्हें चौंका दिया। यह नई चाल तान की तैयारी का हिस्सा नहीं थी और उन्होंने पहली बार एक चाल पर 10 मिनट से ज्यादा समय लिया। इसके बाद उनके मोहरे असहज स्थिति में फंसते चले गए।

तान ने वापसी की कोशिश की – उन्होंने दो हल्के मोहरों के बदले एक हाथी और प्यादा लेकर आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन जू ने सटीकता के साथ सभी खतरों को नाकाम कर दिया। अंततः 59वीं चाल पर तान को हार माननी पड़ी।

यह जीत न केवल स्कोर में बढ़त दिलाने वाली रही, बल्कि जू वेनजुन के आत्मविश्वास के लिए भी बेहद अहम है, खासकर तब जब वे अपने गृह नगर शंघाई में खेल रही हैं।



Contact Us