शेनजेन मास्टर्स : अर्जुन विश्व टॉप 10 में पहुंचे
04/03/2024 -पांचवें शेनजेन मास्टर्स शतरंज में भारत के अर्जुन एरिगासी चार राउंड के बाद तीन जीत के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर पहुँच गए है । राउंड रॉबिन आधार पर 8 ग्रांड मास्टर के बीच हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 7 क्लासिकल राउंड खेले जाएँगे । अर्जुन नें इससे पहले राउंड में मेजबान के चीन के जू जियांगु और तीसरे राउंड में नीदरलैंड के अनीश गिरि को पराजित किया था और अब उन्होने चीन के मा कुन को मात देते हुए 2754.6 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहली बार स्थान बना लिया है और साथ ही एक बार फिर से भारत के नंबर एक खिलाड़ी बन गए है । पढे यह लेख
Photos: Organizer/Liang Ziming