पटना में आरंभ हुई 12वीं नेशनल स्कूल शतरंज, देश भर से करीब 1000 खिलाड़ी जुटे
07/02/2024 -भारतीय शतरंज की असली ताकत हमारी आने वाली पीढ़ी में शतरंज का बढ़ता प्रभाव है और इसका ताजा उदाहरण आप पटना बिहार के ज्ञान भवन में इस समय चल रही 12वीं राष्ट्रीय स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में देख सकते है जिसमें लगभग समस्त देश से करीब 1000 खिलाड़ी अलग अलग आयु वर्ग की कुल 12 राष्ट्रीय स्कूल चैम्पियन के खिताब के लिए आपस में प्रतिद्वंदिता कर रहे है और यह सभी 12 चैम्पियनशिप का फीडे रेटेड होना इस टूर्नामेंट को बेहद विशाल बना देता है । कल बिहार में पहली बार हो रहे इस आयोजन का शुभारंभ दिग्गज ग्रांड मास्टर प्रवीण थिप्से और बिहार सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ । पढे यह लेख , तस्वीरे - आदित्य सुर रॉय और हिमांक घोष