ऐरोफ़्लोट ओपन 2019 - शशिकिरण को तीसरा स्थान
28/02/2019 -ऐरोफ़्लोट ओपन की शुरुआत इस बार बम की खबर और पहले राउंड के रद्द होने के साथ हुई । खिलाड़ियों को कॉसमॉस होटल के बाहर -1 के तापमान में घंटों रहना पड़ा । मुश्किल की घड़ी में भी भारतीय खिलाड़ी खेल का आनंद उठाते नजर आए । इसके बाद शशिकिरण कृष्णन की लगातार 5 जीत बड़ी सुर्खियां बन गयी और एक समय तो वह लाइव रेटिंग में 2698 मतलब 2700 के बेहद करीब जा पहुंचे थे । फिर सुनील नारायण का मामेदोव रौफ को हराना हो या नन्हें प्रग्गानंधा के बीच मुक़ाबला सबकी नजरों में रहा । वैभव सूरी नें भी काफी मजबूत खेल दिखाया । शशि की सातवे राउंड उनके तय लग रहे खिताब की उम्मीद को झटका दे गयी खैर आखिरकार वह तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे । एकमात्र महिला खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें संतुलईत शतरंज खेला और 2500 अंको की ओर अपनी वापसी जारी रखते हुए अपनी रेटिंग में लगभग 10 अंक जोड़े । हालांकि प्रतियोगिता में कई भारतीय दिग्गज जैसे सेथुरमन एसपी , सूर्या शेखर गांगुली , श्रीनाथ नारायण कभी भी लय में नजर नहीं आए । पढे यह लेख