गाजियाबाद डिस्ट्रीक फीडे रेटिंगः मनीष ने मारी बाजी, बने चैम्पियन
31/08/2019 -उत्तर प्रदेश में शतरंज खेल के इतिहास में पहली बार यूपी के गाजियाबाद में जिला स्तर की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन फीडे रेटिंग आधार पर किया गया। यूपी स्पोस्टर्स चेस एसोसिएशन से संबद्ध चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन गाजियाबाद और इंस्टिटूयूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस कॉलेज के संयुक्त आयोजन में गाजियाबाद के आईटीएस कॉलेज में बीते 16 अगस्त से 18 अगस्त तक आईटीएस गाजियाबाद सीनियर डिस्ट्रीक ओपेन फीडे रेटेड चेस चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। सात राउण्ड और 90 प्लस 30 सेकेण्ड बढ़त के आधार पर खेली गई इस प्रतियोगिता में 123 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर आयोजकों के चेहरे पर जहां मुस्कान ला दिया वहीं उनकी मेहनत को सफल बना दिया। प्रतियोगिता के ओपेन वर्ग का खिताब सात चक्रों के मैच में मनीष उनीयाल में 6 अंक बनाकर अपने नाम कर लिया। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

