दिव्या देशमुख नें जीता वेल्लामल डबल्यूजीएम टूर्नामेंट
09/02/2019 -भारत की 13 वर्षीय दिव्या देशमुख नें चेन्नई में हुए वेल्लामल महिला ग्रांडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीतकर ना सिर्फ एक नया इतिहास बनाया बल्कि साथ ही साथ उन्होने भारतीय महिला शतरंज के बेहतर भविष्य के संकेत दे दिये है । दिव्या नें प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ना सिर्फ खिताब हासिल किया बल्कि इंटरनेशनल मास्टर नार्म और डबल्यूजीएम नार्म लेते हुए इसे अपने खेल जीवन का अब तक का सफलतम टूर्नामेंट बना दिया । मिशेल कैथरीना नें भी अपने अच्छे खेल के दम पर डबल्यूजीएम नार्म हासिल किया , प्रतियोगिता में अंतिम राउंड के पहले तक एकल बढ़त में चल रही मिशेल को अंतिम राउंड में दूसरे स्थान पर रही उक्रेन की ओस्माक उलिजा से हारने के बाद तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । प्रतियोगिता में कुल 7.5 लाख के पुरूष्कार बांटे गए । अखिल भारतीय शतरंज महासंघ का यह एक बेहद सफलतम और अच्छा निर्णय माना जाएगा और आने वाले समय में देश को बेहतरीन महिला खिलाड़ी देने में यह टूर्नामेंट हमेशा याद किया जाएगा । देखे चेसबेस हिन्दी के नए शतरंज समाचार को और पढे चेन्नई से निकलेश जैन की यह रिपोर्ट ।