कापाब्लांका मेमोरियल - क्या अधिबन करेंगे वापसी ?
11/05/2019 -तीसरे विश्व शतरंज चैम्पियन जोस राउल कापाब्लांका की याद में उनकी जन्मस्थली हवाना में चल रहे 54 वे कापाब्लांका मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप में भारत के नंबर चार शतरंज खिलाड़ी अधिबन भास्करन भी भाग ले रहे है । 2700 का आंकड़ा छूने के बाद यह पहला मौका है जब अधिबन किसी टूर्नामेंट में टॉप सीड की हैसियत से भाग ले रहे है पर प्रतियोगिता अभी तक अच्छा खेल नहीं दिखा सके है और 6 खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में फिलहाल 3 अंको के साथ 7 राउंड के बाद चौंथे स्थान पर चल रहे है साथ ही अब तक उनकी रेटिंग में उन्हे 13.5 अंको का भारी भरकम नुकसान भी उठाना पड़ा है । खैर तो अब नजर होगी कभी भी हार ना मानने वाले इस खिलाड़ी के अंतिम तीन राउंड के प्रदर्शन पर । अगर उनकी क्षमता की बात करे तो यकीन मानिए उनके लिए अंतिम तीनों मुक़ाबले जीतना भी संभव है । तो किससे है उनके अंतिम तीन मुक़ाबले पढे यह लेख ।

