नॉर्वे शतरंज 2019 - आनंद की वापसी आगे और चुनौती
08/06/2019 -विश्व के शीर्ष 10 शतरंज खिलाड़ियों के बीच होने वाले दुनिया के सबसे मजबूत टूर्नामेंट अल्टिबॉक्स शतरंज चैंपियनशिप में भारत के लिए तीसरे दिन अच्छीखबर आई जब 5 बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद नें बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को टाईब्रेक में पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । पहले राउंड में कार्लसन से क्लासिकल में ड्रा और टाईब्रेक में हार का सामना करने के बाद दूसरे राउंड में उन्हे अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव से क्लासिकल में पराजय का सामना करना पड़ा था । तीसरे राउंड में हुए इस मुक़ाबले में आनंद नें काले मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज ओपनिंग का सहारा लिया और क्लासिकल मुक़ाबला आसानी से ड्रा कर लिया । ऐसे में टाईब्रेक मुक़ाबले अरमागोदेन में उन्होने राय लोपेज खेलते हुए इस बार जीत दर्ज कर ली और इस मैच में 1.5-0.5 जीत के सहारे आनंद 2 अंको के साथ 10 वे स्थान से आगे बढ़कर आठवे स्थान पर आ गए ।

