प्राग इंटरनेशनल - हरि और विदित को लगाना होगा ज़ोर
10/03/2019 -प्राग इंटरनेशनल शतरंज मास्टर्स में भारत के दो प्रमुख खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती खेल रहे है और चार राउंड के बाद दोनों ही खिलाड़ी 1 जीत 1 हार और 2 ड्रॉ के साथ 2 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर है । दुनिया के चुनिन्दा 10 आमंत्रित खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी 2700 से अधिक रेटिंग के है जबकि खास प्रतिभागी के तौर पर बोरिस गेलफांद का खेलना ही प्रतियोगिता को एक अलग स्थान दे देता है । भारत के नजरिए से अब तक खास बाते कुछ यूं रही -दूसरे राउंड में विदित गुजराती की बोरिस के उपर जीत उनके खेल जीवन में एक और बड़ी सफलता में शामिल हो गयी तो उसी राउंड में हरि नें हार का सामना करने के बाद तीसरे राउंड में शानदार वापसी की और दिखाया की उनमें पलटवार करने की क्षमता है । पहले चार राउंड पर पढे यह लेख

