क्रैन्स कप - हरिका द्रोणावल्ली रही 5 वे स्थान पर
16/02/2019 -भारत की हरिका द्रोणावल्ली अमेरिका के सेंट लुईस में सम्पन्न हुए क्रैन्स कप महिला इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में दुर्भाग्य से अंतिम मुक़ाबला हारकर शीर्ष तीन में आने का मौका खो बैठी । अंतिम राउंड में काले मोहरो से किंग्स इंडियन डिफेंस में उनका दांव उल्टा पड़ गया और वह मेजबान अमेरिका की इरिना कृष के आगे बेबस नजर आई । इस हार से हरिका 4.5 अंको के साथ 5 वे स्थान पर सरक गयी । हालांकि इसके बाद भी हरिका अपनी ईएलओ रेटिंग मे 12 अंक का सुधार बरकरार रखने मे कामयाब रही है । प्रतियोगिता का खिताब सबसे आगे चल रही रूस की वालेंटिना गुनिना नें अपने नाम किया जबकि रूस की ही प्रतियोगिता की टॉप सीड अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक दूसरे स्थान पर रही । हरिका से जीतने वाली इरिना को तीसरा स्थान हासिल हुआ । सेंट लुईस शतरंज क्लब में महिलाओं के लिए हुआ यह अपने आपमे पहला इंटरनेशनल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट था और इसे बेहद शानदार ढंग से आयोजित किया गया । पढे यह लेख

