पंजाब के अरविंदर प्रीत बने नेशनल अमेच्यौर चैम्पियन
18/11/2018 -जालंधर में हुई सातवीं नेशनल अमेच्यौर का खिताब बेहद रोमांचक अंदाज में मौजूदा विश्व अमेच्यौर चैम्पियन अरविंदर प्रीत सिंह नें अपने नाम कर लिया । पंजाब केसरी द्वारा प्रायोजित पंजाब में हुई इस स्पर्धा में पंजाब के खिलाड़ियों नें शानदार प्रदर्शन किया और शीर्ष तीन में से दो खिलाड़ी पंजाब के रहे । प्रतियोगिता का अंत बेहद रोमांचक रहा जब विजेता बनने वाले अरविंदर नें खराब शुरुआत के बावजूद लगातार 6 मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया जबकि अंत तक बढ़त बनाए हुए पंजाब के ही शुभम शुक्ला जम्मू कश्मीर के सोहम कोमात्रा से लगभग ड्रॉ मुक़ाबला हारकर तीसरे स्थान पर सरक गए । खैर जालंधर में हुई इस प्रतियोगिता नें यह बात भी साबित की धीरे धीरे पंजाब राज्य शतरंज में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसके पीछे पंजाब केसरी समूह का काफी बड़ा योगदान है । पढे यह लेख

