दिल्ली इंटरनेशनल : सातवाँ राउंड सात चालों में हारे रहमान
14/01/2019 -सात राउंड के बाद दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट अब भी पूरी तरह से खुला हुआ है मतलब कौन सा खिलाड़ी खिताब जीतेगा यह कहना मुश्किल है । भारत की ओर से उम्मीद टिकी हुई है ग्रांडमास्टर देबाशीष दास और दीप्तयान घोष पर जो फिलहाल तीन अन्य खिलाड़ियों ईरान के मोसौद मोसेदगापोर ,वियतनाम के मिन्ह ट्रान और बेलारूस के ग्रांडमास्टर स्टुपक किरिल के साथ 6 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । खैर इन सबके बीच सातवाँ राउंड चर्चा में रहा जब बांग्लादेश के दिग्गज ग्रांडमास्टर जियौर रहमान मात्र सात चालों में खेल में हार स्वीकार करने को मजबूर हो गए , तो क्या हुआ था इस मैच में जाने इस लेख में साथ ही जाने क्या बन गया है विश्व रिकार्ड फीडे के किसी भी ओपन मैच में सर्वाधिक खिलाड़ियों के खेलने का । पढे यह लेख

