सौन्दर्य प्रधान नें रचा इतिहास :जीता विश्व ब्लाइंड जूनियर का रजत पदक
23/08/2018 -भारत के ब्लाइंड शतरंज के सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक सौन्दर्य कुमार प्रधान नें पोलैंड मे सम्पन्न हुई विश्व ब्लाइंड जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम करते हुए एक नया इतिहास कायम कर दिया है और विश्व जूनियर ब्लाइंड शतरंज के इतिहास में यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन है । सौन्दर्य ने अपने आखिरी तीनों मैच में जीत दर्ज करते हुए यह पदक हासिल किया ।उन्होने कुल खेले 9 मैच में से 6 जीत और 2 ड्रॉ के सहारे अपने इस रजत पदक का सफर तय किया । आपको बता दे की सौन्दर्य 100% नेत्रहीन है और पढ़ाई में बेहद अच्छे विद्यार्थी भी है और इस समय एनआईटी में अपनी शिक्षा भी पूरी कर रहे है । भारत के एक अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी आर्यन जोशी 6 वे स्थान पर रहे । इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के पीछे भारतीय ब्लाइंड टीम के कोच आईएम सागर शाह का समर्पण भी एक बड़ी वजह है ।

