चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R3 : अर्जुन की वापसी, अलेक्ज़ेंडर को हराया
18/12/2023 -भारत के शतरंज इतिहास का सबसे मजबूत क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट " चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2023" का तीसरा राउंड भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी के नाम रहा और उन्होने सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । पहले राउंड में हमवतन पेंटाला हरीकृष्णा से हारकर टूर्नामेंट की खराब शुरुआत करने वाले अर्जुन के लिए यह जीत उन्हे ख़िताबी दौड़ में वापस लाने वाली रही और अब अर्जुन टूर्नामेंट में सबसे आगे चल रहे हरिकृष्णा और सनन से सिर्फ आधा अंक पीछे है । तीसरे दिन खेले गए अन्य टीम मुक़ाबले बेनतीजा रहे । चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद