केरल VS क्यूबा - पहले दिन क्यूबा नें 21-19 से आगे
17/11/2023 -तिरुअनंतपुरम ,केरल में राज्य सरकार द्वारा 17 से 20 नवंबर के दौरान इंटरनेशनल शतरंज फ़ेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है । आगामी 20 नवंबर को भारतीय शतरंज में एक खास दिन होगा जब भारत के दो उभरते हुए शतरंज खिलाड़ियों प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन के बीच शतरंज के सबसे फटाफट फॉर्मेट ब्लिट्ज़ शतरंज के 10 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी । इसके साथ ही आज 17 नवंबर से केरल में पहली बार एक खास तरह का मुक़ाबला खेला जा रहा है जब केरल राज्य की टीम दक्षिण अमेरिका के देश क्यूबा से क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज़ मुकाबलों में टक्कर लेगी । आज खेले गए एक क्लासिकल और तीन रैपिड मुक़ाबले में केरल की टीम नें शुरुआत तो अच्छी की पर दिन के अंत फिलहाल क्यूबा 21-19 से आगे चल रहा है । पढे यह लेख