आबूधाबी-अधिबन बने उपविजेता,आर्यन ग्रांड मास्टर बनने के करीब
01/09/2016 -भारत के बेहद प्रतिभाशाली ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें 23वे आबूधाबी ग्रांड मास्टर ओपन शतरंज में दूसरा स्थान हासिल करते हुए अपने खेल जीवन की सर्वोच्च अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एलो 2785 हासिल कर ली इसके साथ ही साथ वह अब विश्व रेंकिंग में 14 स्थानो की छलांग लगाकर 54वे स्थान पर पहुँच गए है और साथ ही भारत में विश्वनाथन आनंद (2776) और हरीकृष्णा (2752) के बाद तीसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए है ।प्रतियोगिता में 32 देशो के 137 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे थे ।एक ओर अच्छी खबर ये रही की दिल्ली के निवासी और भारत के 15 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर आर्यन चोपड़ा ग्रांड मास्टर बनने के बेहद करीब पहुँच गए है ....पढे विस्तृत लेख

