ताल मेमोरियल -आनंद ने ममेद्यारोव को हराया ,संयुक्त बढ़त पर
28/09/2016 -मद्रास टाइगर नींद से जाग चुके है !! भारत के लिए आज ताल मेमोरियल से अच्छी खबर आई है भारत के पाँच विश्व चैम्पियन विश्वनाथन नें अजरबैजान के ग्रांड मास्टर ममेद्यारोव को बेहद ही सधे हुए अंदाज में पराजित कर एक आत्मविश्वास देने वाली जीत दर्ज की पहले राउंड में अनीश गिरि से अच्छा बचाव कर ड्रॉ खेलने वाले आनंद आज भी काफी अच्छी चाले चलते हुए नजर आए , अच्छी बात ये है की वो सही समय पर बेहतर चाल ढूंढ पा रहे है जो उनके अच्छी लय को दिखाती है । अनीश गिरि भी अब जीत दर्ज करने लगे है और कैंडिडैट टूर्नामेंट के बाद उन्होने अपनी शैली में और सुधार किया है ,बाकी सभी मैच ड्रॉ रहे दो राउंड के बाद भारत के आनंद , नीदरलैंड के अनीश और रूस के इयान नेपोमनियाचटचि 1.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।

