
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R4 : गुकेश नें जीता पहला मुक़ाबला
19/12/2023 -क्या आगामी 2024 फीडे कैंडिडैट टूर्नामेंट में इस बार तीन भारतीय भी हो सकते है इसका जबाब जानने के लिए बस आपको तीन और दिन इंतजार करना होगा , क्यूंकी चेन्नई ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट कल खेले गए चौंथे राउंड के बाद अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है। चौंथे राउंड में भारत के 17 वर्षीय डी गुकेश नें सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को पराजित करते हुए टूर्नामेंट में हमवतन पेंटाला हरीकृष्णा के साथ सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया है और जब सिर्फ तीन राउंड बाकी है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की क्या गुकेश इस टूर्नामेंट को जीत कर इतिहास रच पाएंगे । चौंथे राउंड में ईरान के परहम मघसूदलू भी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे, उन्होने हंगरी के सनन सुज्गिरोव को मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । अर्जुन नें पावेल तो हरीकृष्णा नें अरोनियन से बाजी ड्रॉ खेली । चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद