
चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप : इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख देंगे प्रशिक्षण
18/09/2023 -चैसबेस इंडिया के दो सफल ट्रेनिंग कैंप के बाद तीसरा ट्रेनिंग कैंप आगामी 10 से 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा । इस बार ट्रेनिंग कैंप के प्रशिक्षक देश के जाने माने कोच इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख होंगे । यह ट्रेनिंग कैंप कुल 5 दिवसीय होगा जिसमें प्रतिदिन दो भाग में ट्रेनिंग दी जाएगी । इस बार भी कैंप में कुल 12 खिलाड़ियों के लिए ही जगह होगी जिसमें से दो स्थान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रखे गए है । कैंप के अंत में खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा । कैंप में 2200 तक रेटिंग के खिलाड़ी भाग ले सकते है । फिलहाल तीन स्थान भर चुके है तो बचे हुए 9 स्थान के लिए खिलाड़ी आवेदन कर सकते है । पढे यह लेख