अरविंद चितांबरम बने चेन्नई ग्रांडमास्टर्स 2024 के विजेता
13/11/2024 -चेन्नई ग्रांड मास्टर्स का खिताब लगातार दूसरे साल भी चेन्नई के ही खिलाड़ी के नाम रहा । ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम नें एक बेहद नाटकीय अंदाज में हुए फाइनल राउंड में एकमात्र जीत दर्ज की और सबसे पहले तो बेहतर टाईब्रेक के साथ फाइनल प्ले ऑफ के लिए जगह बनाई और फिर लेवान अरोनियन जैसे दिग्गज को टाईब्रेक में मात देते हुए अपना पहला सुपर ग्रांड मास्टर खिताब अपने नाम कर लिया । इससे पहले सबसे आगे चल रहे अर्जुन एरीगैसी , मकसीम लागरेव के खिलाफ दो वजीर होने के बाद भी सिर्फ ड्रॉ का परिणाम ही हासिल कर पाये और सीधे खिताब जीतने से चूक गए । अर्जुन इस परिणाम से फिर उबर नहीं पाये और पहले टाईब्रेक में लेवान से हारकर खिताब की दौड़ से बाहर हो गए , हालांकि इस टूर्नामेंट से मिले 17 फीडे सर्किट पॉइंट के साथ अर्जुन अभी भी फीडे सर्किट में 114.77 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है । पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और पहले संसकरण के विजेता डी गुकेश नें प्र्तिभागिता की । पढे यह लेख Photos: Himank Ghosh and Anmol Bhargav