
इनियन नें जीता 15वें चेन्नई ग्रांड मास्टर ओपन का खिताब
10/01/2025 -चेन्नई में सम्पन्न हुए चेन्नई ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के 15वें संसकरण का खिताब चेन्नई के ही रहने वाले ग्रांड मास्टर इनियन पी नें अपने नाम कर लिया है । इनियन नें अंतिम फाइनल राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हमवतन , हमराज्य ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती को पराजित करते हुए 8.5 अंक बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया । 10 राउंड के टूर्नामेंट के दौरान तीसरे वरीय इनियन 2629 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए अपराजित रहे और उन्होने 7 जीत दर्ज की और 3 मुक़ाबले ड्रॉ खेले । भारत के ग्रांड मास्टर एम आर वेंकटेश नें अंतिम राउंड में जीत दर्ज करते हुए 8 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि अरोण्यक घोष नें बेहतर टाईब्रेक के आधार पर 7.5 अंको पर तीसरा स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में कुल 20 लाख रुपेय के पुरूस्कार रखे गए थे जिसमें पहले तीन विजेताओं को क्रमशः 4 लाख , 3 लाख और 1 लाख 80 हजार के पुरुस्कार दिये गए । पढे यह लेख फोटो : आईए आर अनंतराम