अश्विन डेनियल नें जीता प्रथम खेलो चैस इंडिया रैपिड
24/01/2023 -मध्य भारत में शतरंज को हर घर में पहुंचाने के उद्देश्य से भोपाल में आयोजित हुए प्रथम खेलो चैस इंडिया रैपिड शतरंज का खिताब मध्य प्रदेश के अश्विन डेनियल नें जीत लिया । 5 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 6 बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर अश्विन चार खिलाड़ियों के बीच हुए टाई में पहले स्थान पर रहे । प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश के पहले राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी स्वर्गीय आर सत्यमूर्ति जी की याद में किया गया था । वेदान्त भारद्वाज , रवि पालसूले और राजीव सिंह परिहार क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर रहे । कोलम्बिया की महिला ग्रांड मास्टर बेतरीज़ फ़्रांकों परतियोगिता की एकमात्र विदेशी खिलाड़ी थी और वह 5.5 अंक बनाकर सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रही । सात राउंड की इस प्रतियोगिता में कुल 14100 रुपेय के पुरुष्कार प्रदान किए गए । पढे यह लेख