तूफान बनकर आयीं हम्पी जीता विश्व ब्लिट्ज रजत पदक
31/12/2022 -विश्व महिला ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में दूसरा दिन भारत की नंबर एक शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी के नाम रहा ,पहले दिन लगातार 2 हार से शुरुआत करने वाली हम्पी दूसरे दिन एक तूफान बनकर अपने विरोधियों पर टूट पड़ी और एक आसधारण वापसी करने में सफल रही और रजत पदक जीत लिया । हम्पी के दूसरे दिन के प्रदर्शन का आलम यह रहा है की उन्होने इस दौरान 8 मुकाबलों में 7.5 अंक बनाए और इस दौरान उन्होने खिताब के सभी दावेदारों का पराजित करते हुए अंक तालिका और पदक तालिका की शक्ल ही बदल डाली ,सबसे बड़ा बदलाव खिताब के लिए सबसे आगे चल रही रूस की , गुनिना वालेंटीना ,पोलिना शुवालोवा और चीन की तान ज़्होंगाई पर आसाधारण जीत रही । इससे पहले विश्व रैपिड में एक स्वर्ण और कांस्य जीत चुकी हम्पी के लिए यह ब्लिट्ज़ का पहला पदक रहा । पढे यह लेख । 📸 Lennart Ootes /FIDE