 
                    
                    चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप : एक मजबूत भविष्य की शुरुआत
06/04/2023 -शतरंज के खेल में हर कोई अपने खेल को बेहतर करना चाहता है , इस खेल को प्यार करने वाले किसी ना किसी तरीके से अपने खेल में और सुधार करने के लिए प्रयास करते रहते है ,कोई लगातार टूर्नामेंट खेलता रहता है तो कोई किताबों को अपना सहयोगी बना लेता है ,कोई सॉफ्टवेयर या आधुनिक ऑनलाइन विडियो की मदद से अपने ज्ञान को बढ़ा रहा है , लेकिन शतरंज में आगे बढ्ने के लिए उचित और सही प्रशिक्षण हर दौर की तरह इस दौर में भी बेहद महत्वपूर्ण है और आज भी लोग इस "सही" की खोज में लगे रहते है ,जहां से उन्हे कुछ ऐसा ज्ञान मिले जो वाकई उनके खेल को एक नयी दिशा दे सके , चेसबेस इंडिया नें इसी दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया जब मार्च माह में हमने भोपाल में चेसबेस इंडिया अकादमी की शुरुआत एक ट्रेनिंग कैंप के साथ की । भारत के अलग अलग राज्यो से कुल 11 खिलाड़ियों नें इस कैंप में भाग लिया ,आइये जुड़े हमारे साथ इस यात्रा में और जाने कैसा रहा हमारा और प्रतिभागियों का अनुभव !


 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    