 
                    
                    अर्जुन बने शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज विजेता
23/04/2023 -भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें दो माह बाद इंटरनेशनल शतरंज में धमाकेदार वापसी की है और विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्होने शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज का खिताब बेहद शानदार अंदाज में अपने नाम कर लिया है ।12 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर 11 राउंड के इस टूर्नामेंट में अर्जुन नें अपराजित रहते हुए 9.5 अंक बनाए और इस दौरान उन्होने 3 मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की । इस जीत के साथ अब एक दिन के विश्राम के बाद अर्जुन जब ब्लिट्ज़ खेलने उतरेंगे तो उनके पास रैपिड - ब्लिट्ज़ का सयुंक्त खिताब जीतने का सुनहरा मौका होगा । पढे यह लेख .....All Photo 📸 Aditya Sur Roy


 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    