तेपे सिगमन 2022 : अर्जुन की धमाकेदार शुरुआत
04/05/2022 -स्वीडन के सबसे प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे इस बार भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को खेलने का मौका मिला है और अर्जुन नें इस चयन को सही साबित करते हुए पहले ही दिन स्पेन के दिग्गज ग्रांड मास्टर अलेक्सी शिरोव को पराजित करते हुए धमाके के साथ टूर्नामेंट की सफल शुरुआत की है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन के खेल जीवन मे वह पहली बार शिरोव से मुक़ाबला कर रहे थे और पूरे मैच मे उनका ओपनिंग ,मिडिल खेल और अंत के खेल मे गज़ब का नियंत्रण देखने को मिला । इस जीत के बाद अर्जुन लाइव फीडे रेटिंग मे 2680 में जा पहुँचें है और जैसा की प्रतियोगिता में उन्हे छठी वरीयता मिली है अगर सब कुछ ठीक रहा तो अर्जुन इसी टूर्नामेंट से 2700 का आंकड़ा छू सकते है । पढे यह लेख