रेकेवेक ओपन –प्रग्गानंधा खिताब की ओर ,सामने है गुकेश
12/04/2022 -इसमें अब कोई दो राय नहीं बची है की भारतीय शतरंज की कमान अब धीरे धीरे उसके युवा कंधो पर स्थानांतरित हो चुकी है और हर बड़े मुकाबलो मे 16 से 18 साल के भारत के ग्रांड मास्टर निर्विवाद तौर पर बेहतरीन खेल दिखा रहे है । नेशनल सीनियर हो या दिल्ली ओपन अर्जुन और गुकेश नें हर बड़े नाम को पीछे छोड़कर खिताब के पहले दो स्थानो पर कब्जा बड़ी ही सहजता से जमाया और अब रेकेवेक ओपन के अंतिम राउंड मे जहां प्रग्गानंधा खिताब जीतने के करीब है अंतिम राउंड मे उनका सामना डी गुकेश से होना है और इसी रोमांचक मुक़ाबले पर सबकी नजरे लगी हुई है । फिलहाल प्रग्गानंधा 6.5 अंक बनाकर दो अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त पर है तो गुकेश 6 अंक बनाकर 6 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।