टाटा स्टील R11 : हार के करीब जाके विदित नें कार्लसन को ड्रॉ पर रोका
29/01/2022 -टाटा स्टील शतरंज 2022 के ग्यारहवें राउंड की शुरुआत रूस के डैनियल डुबोव के कोरोना पॉज़िटिव होने के कारण टूर्नामेंट से हटने की खबर से हुई । भारतीय दर्शको की नजरे हार के बाद वापसी कर रहे भारत के विदित गुजराती और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के बीच हो रहे मुक़ाबले पर लगी हुई थी और एक समय तक लगभग ड्रॉ लग रहा यह मुक़ाबला अचानक से कार्लसन के पक्ष मे झुक गया पर वह उम्दा चाले नहीं खोज सके और विदित नें वापसी करते हुए मैच बचा लिया । हालांकि इस ड्रॉ से कार्लसन अपने रिकॉर्ड आठवे खिताब के थोड़ा और करीब पहुँच गए है । वही चैलेंजर वर्ग मे भारत के अर्जुन एरिगासी नें नीदरलैंड के इर्विन एमी से ड्रॉ खेला और वह भी चैलेंजर्स का खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच गए है । पढे यह लेख