एयरथिंग्स मास्टर्स : प्रग्गानंधा नें कार्लसन को हराया
21/02/2022 -एयरथिंग्स मास्टर्स के दूसरे दिन कुछ ऐसा कारनामा हुआ जिसने भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा के लिए यह टूर्नामेंट हमेशा के लिए यादगार और सफल बना दिया । दरअसल पहले दिन लगातार तीन हार का सामना करने वाले प्रग्गानंधा नें दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पराजित कर अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । इसके साथ ही विश्वनाथन आनंद और पेंटाला हरीकृष्णा के बाद वह यह कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है ,प्रग्गानंधा नें कार्लसन के अलावा अरोनियन को भी पराजित कर दूसरे दिन शानदार वापसी की । वैसे टूर्नामेंट मे सबसे आगे रूस के इयान नेपोमिन्सी चल रहे है जिन्होने दूसरे दिन तीन जीत के साथ 3.5 अंक बनाए । पढे यह लेख