विश्व महिला टीम चैंपियनशिप - भारत बना उपविजेता !
03/10/2021 -भारतीय महिला शतरंज टीम नें विश्व शतरंज मे एक नयी ऊंचाई हासिल करते हुए विश्व टीम शतरंज स्पर्धा का रजत पदक हासिल किया है । कल रात खेले गए फाइनल मे भारत रूस से पराजित हो गया पर उपविजेता का स्थान हासिल करते हुए टीम नें पहले ही अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया । यहाँ तक की विश्व टीम शतरंज स्पर्धा मे पुरुष टीम भी अब तक एक कांस्य पदक हासिल कर सकी है । फाइनल मुक़ाबले मे पहले मैच मे हरिका द्रोणावल्ली के आसाधारण खेल नें पहले मुक़ाबले मे टीम को जीत के नजदीक भी पहुंचा दिया था पर अनुभवी रूसी टीम वापसी करने में सफल रही । अगले साल होने वाले शतरंज ओलंपियाड के पहले भारतीय टीम की यह जीत खिलाड़ियों के मनोबल के लिए तो शानदार है ही दुनिया के लिए भारत के शतरंज मे बढ़ते दबदबे का भी संकेत है ! बधाई टीम इंडिया !