ऑनलाइन ओलंपियाड : उक्रेन से टकराने भारत तैयार
12/09/2021 -भारतीय शतरंज टीम शानदार खेल दिखाते हुए फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के अंतिम आठ मे पहुँच चुकी है और अब उसकी नजरे एक बार फिर अपने पिछले वर्ष के प्रदर्शन को दोहराने की है । भारतीय टीम इस बार क्वाटर फाइनल मे पिछले बार की सेमी फाइनलिस्ट रही उक्रेन की टीम से टकराने वाली है । इस मुक़ाबले मे एक तरफ विश्वनाथन आनंद तो दूसरी और वेसली इवांचुक के बीच मुक़ाबला भी देखने को मिल सकता है ,वही इस मुक़ाबले मे भारत की महिला वर्ग और जूनियर वर्ग के अच्छे प्रदर्शन की बहुत जरूरत होगी । अन्य क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे चीन से पोलैंड , रूस से हंगरी और यूएसए से कजाकिस्तान की टीम खेलती नजर आएगी । तो आपको क्या लगता है की कौन सी चार टीमें सेमी फाइनल में जगह बना पाएँगी ? पढे यह लेख