विश्व रैपिड : वैशाली ,विदित और हर्षा नें दिखाया दम
27/12/2021 -विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का पहला दिन भारत के लिए मिला जुला रहा । एक और जहां पुरुष और महिला वर्ग के भारत के शीर्ष खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा और कोनेरु हम्पी लय में नजर नहीं आए तो विदित गुजराती ,हर्षा भारतकोठी और आर वैशाली नें शानदार खेल दिखाकर देश की उम्मीद को बल दिया है । पहले दिन पुरुष वर्ग में हर्षा भारत कोठी नए सितारे बनकर उभरे और लगातार 3 मैच जीतकर उन्हे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से खेलने का मौका मिला जबकि विदित सिर्फ नेपोमिन्सी से हारे , वैशाली नें भी चार मैच में से तीन जीतकर शानदार प्रदर्शन कर महिला वर्ग में देश का झण्डा बुलंद रखा है । आज विश्व रैपिड में पुरुष वर्ग में पाँच तो महिला वर्ग में चार राउंड और खेले जाएँगे , पढे यह लेख

