टाटा स्टील R1: विदित -शंकलंद और प्रग्गा - अनीश में होगी टक्कर
14/01/2022 -टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का इंतजार अब खत्म हो चुका है और 15 जनवरी की देर रात इसके मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे ,भारतीय समयानुसार रात को 8.30 बजे से मैच खेले जाएँगे । अब से थोड़ी देर पहले ही कौन सा खिलाड़ी पहले राउंड में किस खिलाड़ी से टकराएगा इसकी घोषण कर दी गयी है । मास्टर वर्ग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी विदित गुजराती यूएसए के सैम शंकलंद से तो पहली बार टाटा स्टील मास्टर्स खेल रहे प्रग्गानंधा मेजबान नीदरलैंड के अनीश गिरि से मुक़ाबला खेलेंगे । वहीं चैलेंजर वर्ग में टॉप सीड भारत के अर्जुन एरिगासी लुकास वांन फॉरेस्ट तो सूर्या शेखर गांगुली फ्रांस के अंदरिया मौरिज्जी से टक्कर लेंगे । जाने मास्टर्स और चैलेंजर वर्ग में कौन सा खिलाड़ी किससे और कब टकराएगा ? पढे यह लेख

