सर्किट दे बार्सिलोना : हकोबयन से हारे मुरली कार्तिकेयन
24/08/2021 -अर्मेनिया के ग्रांडमास्टर अराम हकोबयन नें सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज टूर्नामेंट मे शानदार खेल दिखाते हुए लगातार छह जीत हासिल कर ली है । 3148 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए उन्होने अपनी रेटिंग मे 14 अंक भी जोड़ दिये है । छठे राउंड मे भारत के मुरली कार्तिकेयन के खिलाफ हकोबयन नें सफ़ेद मोहरो से जीत हासिल की । भारतीय खिलाड़ियों मे अब अरविंद चितांबरम और अर्जुन कल्याण सबसे आगे है । वही बुखार आने के चलते प्रग्गानंधा नें टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है हालांकि राहत की बात यह है की उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है । 9 राउंड के इस टूर्नामेंट मे अभी भी 3 राउंड और खेले जाने बाकी है ।