टाटा स्टील इंडिया शतरंज - इंतजार की घड़ियाँ अब खत्म
13/11/2021 -दोस्तो कोविड के चलते एक साल के इंतजार के बाद एक बार फिर टाटा स्टील इंडिया शतरंज का आयोजन कोलकाता मे होने जा रहा है अब से तीन दिन बाद दुनिया के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी भारत के युवा खिलाड़ियों के साथ इस पाँच दिवसीय शतरंज महोत्सव मे प्रतिभागिता करेंगे । इस बार शीर्ष अर्मेनियन खिलाड़ी लेवोन अरोनियन को प्रतियोगिता की शीर्ष वरीयता दी गयी है जबकि भारत के विदित गुजराती दूसरे वरीय खिलाड़ी होंगे । छह शीर्ष खिलाड़ियों को रैपिड ब्लिट्ज़ दोनों ही प्रतियोगिताओं मे प्रवेश दिया गया है जबकि भारत के 8 खिलाड़ी बारी बारी इन प्रतियोगिताओं मे भाग लेंगे । चेसबेस इंडिया इस बार प्रसारण सहयोगी की नयी भूमिका मे और जल्दी और बेहतर सटीक जानकारी आप तक पहुंचाने के काम करेगा । पढे यह लेख

