फीडे ग्रांड स्विस R2 : निहाल से नहीं जीत पाये करूआना
29/10/2021 -फीडे ग्रांड स्विस 2021 में कहने को तो बस 2 राउंड ही हुए है पर इन दो राउंड से ही यह साफ है की भारत का भविष्य भारत के युवा खिलाड़ियों और खासतौर पर उसके टीनेजर खिलाड़ियों के हाथो में है । भारत की यूथ ब्रिगेड नें पहले दो दिन में भी अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ दी है । दूसरे दिन पहले बोर्ड भारत के निहाल सरीन के सामने विश्व नंबर दो फबियानों करूआना थे और निहाल के लिए यह पहला मौका था जब वह करूआना से क्लासिकल मुक़ाबला खेल रहे थे और करूआना ही जीत के दावेदार थे, खेल की 20 चालों के बाद ऐसा होता भी नजर आ रहा था, पर उसके बाद जो हुआ वह आसाधारण था , दो प्यादे कम होते हुए भी निहाल मैच बचाकर ले गए , गुकेश नें परहम मघसूदलू से तो अर्जुन एरिगासी नें डेनियल डुबोव को बिना किसी परेशानी के आधा अंक बांटने विवश कर दिया तो प्रग्गानंधा नें हमवतन अनुभवी अधिबन भास्करन को आक्रामक खेल में पराजित कर दिया । पेंटाला हरीकृष्णा की अलेक्सी ड्रीव के हाथो हार भारत के लिए एक झटका रही । महिला वर्ग में दिव्या को हराकर हरिका नें पहली जीत हासिल की । पढे यह लेख

